World Cup 2023 के लिए नंबर 4 का प्रबल दावेदार होगा यह दिग्गज, अब नहीं   दोहराई जाएगी 2019 वाली गलती

World Cup 2023 : इस साल के आखिरी में भारत की मेजबानी में वर्ल्ड कप खेला जाएगा जिसकी शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है। क्रिकेट के इस महाकुंभ से भारतीय टीम को कई उम्मीदें टिकी हुई है, क्योंकि पिछले एक दशक से भारतीय टीम एक भी ICC ट्रॉफी जीतने में कामयाब नहीं हो सकी है।

इस समय अगर भारतीय टीम की बल्लेबाजी आर्डर पर नजर डालें, तो उसमें कई बदलाव किए जा रहे हैं। ऐसी सिचुएशन में नंबर 4 की बल्लेबाजी पोजीशन काफी महत्वपूर्ण साबित होगी, जिस पर खेलने के लिए अभी किसी भी निश्चित खिलाड़ी का नाम सामने नहीं आ सका है, जोकि वर्ल्ड कप 2023 के दौरान नंबर चार पर खेलने का प्रबल दावेदार बन सके। लेकिन भारतीय टीम के 11 खिलाड़ियों द्वारा इस मुश्किल परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए एक बयान दिया गया है।

 नंबर 4 का प्रबल दावेदार होगा यह खिलाडी

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी प्रज्ञान ओझा द्वारा जिओ सिनेमा पर नंबर 4 की बल्लेबाजी पोजीशन को ध्यान में रखते हुए बताया गया, कि इस बड़े टूर्नामेंट में यह बल्लेबाजी पोजीशन काफी महत्वपूर्ण होती है क्योंकि इसी खिलाड़ी के ऊपर टीम की समस्त जिम्मेदारियां टिकी होती हैं।

इससे पहले नंबर चार पर बल्लेबाजी युवराज सिंह करते नजर आते थे, लेकिन इस समय नंबर 4 के लिए श्रेयस अय्यर पूर्ण रूप से फिट बैठते हैं, जिनकी वनडे वर्ल्ड कप से पहले पूर्णतया फिट होकर भारतीय टीम में वापसी हो सकती है।

नंबर 4 पर इन खिलाड़ियों को जा चुका आजमाया

प्रज्ञान ओझा ने नंबर 4 की बल्लेबाजी को ध्यान में रखते हुए बताया कि इस नंबर की बल्लेबाजी पोजीशन के लिए श्रेयस अय्यर पूर्णतया फिट है। इस साल खेले जाने वाले वर्ल्ड कप 2023 में वह फिट होकर भारतीय टीम में अपना अहम योगदान निभा सकते हैं।

आपको बता दें इस समय नंबर 4 की बल्लेबाजी पोजीशन को लेकर कई सवाल उठाए जा रहे हैं, लेकिन इस पर श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएल राहुल सहित 10 खिलाड़ियों को आजमाया जा चुका है। इन खिलाड़ियों में सबसे बेहतर प्रदर्शन सिर्फ श्रेयस अय्यर का ही नजर आया, जो नंबर 4 की बल्लेबाजी पोजीशन पर खेलते हुए 63 की औसत से 189 रन बनाने में कामयाब रहे और आगे भी वह भारतीय टीम के लिए ऐसा करने की काबिलियत रखते हैं।

Read Also:-IND vs WI : भारत-वेस्टइंडीज टी20 सीरीज में इन तीन खिलाड़ियों को किया जा सकता है मैन ऑफ द सीरीज से पुरस्कृत, नंबर 1 तो हर मैच में कर रहा तूफानी प्रदर्शन