IND vs WI : भारत-वेस्टइंडीज टी20 सीरीज में इन तीन खिलाड़ियों को किया जा सकता है मैन ऑफ द सीरीज से पुरस्कृत, नंबर 1 तो हर मैच में कर रहा तूफानी प्रदर्शन

IND vs WI : बस कुछ ही समय बाद भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज का आगाज होने वाला है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 3 अगस्त (कल) को त्रिनिदाद में खेला जाएगा। वहीं इस सीरीज का दूसरा और तीसरा मैच गुयाना में और चौथा और पांचवां मुकाबला फ्लोरिडा में खेला जाएगा। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों को इस सीरीज से आराम दिया गया है। वहीं टीम की कमान हार्दिक पांड्या संभालेंगे, जिसमें सूर्यकुमार यादव उनका साथ निभाते नजर आएंगे। हार्दिक पांड्या को लेकर उम्मीद जताई जा रही है, कि वह सीरीज की शुरुआत पहला टी20 मैच जीतकर ही करेंगे।

लेकिन आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो आगामी T20 सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने के प्रबल दावेदार बन सकते हैं।

ईशान किशन

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को अभी हाल ही में खेती गई वनडे सीरीज के दौरान ‘मैन ऑफ द सीरीज’ से पुरस्कृत किया गया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीन मुकाबलों में ईशान किशन कुल 184 रन बनाने में कामयाब रहे, जिसके पहले मैच में उन्होंने 52, दूसरे मैच में 55 और तीसरे मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 77 रन बनाए। इसके साथ ही तीनों ही मैचों में उन्होंने अर्धशतक भी जड़ा है।

मौजूदा समय में ईशान किशन काफी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। वह विरोधियों के लिए काल साबित हो सकते हैं। उम्मीद लगाई जा रही है कि आगामी टी-20 सीरीज के दौरान ईशान किशन अपनी बल्लेबाजी के चलते एक बार फिर से ‘मैन ऑफ द सीरीज’ के खिताब से पुरस्कृत किए जा सकते हैं।

शुभमन गिल

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली T20 सीरीज में शुभमन गिल भी ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का खिताब जीतने के प्रबल दावेदार बन सकते हैं। क्योंकि आखिरी एकदिवसीय मुकाबले में उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ के अवार्ड से सम्मानित किया गया था।

भारतीय टीम की तरफ से शुभमन सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। वह कैरेबियाई टीम के खिलाफ 85 रनों की बेहतरीन पारी खेले, इसके साथ ही इस दौरान उन्होंने 11 चौके भी जड़े।

शाई होप

इस सूची में वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप का तीसरे स्थान पर नाम शामिल है। इस समय यह खिलाड़ी भी बेहतरीन फॉर्म में चल रहा है। और अपनी तूफानी बल्लेबाजी के चलते अच्छे-अच्छे गेंदबाजों के परखच्चे उड़ा रहा है। 29 वर्षीय‌ यह बल्लेबाज भारत के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में कुल 111 रन बनाने में कामयाब रहा।

इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 65 रन नाबाद रहा है। माना जा रहा है कि 19 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके होप इस T20 सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज के पुरस्कार से सम्मानित किए जा सकते हैं।

Read Also:-सीरीज जीतते ही Hardik Pandya को आई विराट की याद? कप्तानी पर कह दी कुछ ऐसी बात……