T20 World Cup 2024 में विराट नहीं बल्कि यह दिग्गज खेलता आएगा नजर?

T20 World Cup 2024 :- वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की T20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा टीम में कई बदलाव किए गए थे, जिसके चलते टीम के स्क्वाड में तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल और मुकेश कुमार जैसे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को शामिल किया गया था। हालांकि केकेआर के स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह को आईपीएल 2023 के दौरान ताबड़तोड़ प्रदर्शन करने के बाद भी मौका नहीं मिल सका। रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी जैसे सीनियर खिलाड़ियों को इस सीरीज में आराम दिया गया है।

क्या है सीरीज की असली तस्वीर?

विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर जो बात कही गई कि उन्हें इस वेस्ट इंडीज सीरीज में आराम दिया गया है यह सब सिर्फ कहने मात्र की बातें हैं, क्योंकि यह तो सभी जानते हैं कि इन खिलाड़ियों को आराम नहीं बल्कि टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है, क्योंकि अपनी ही टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को भला आराम कैसे दी जा सकती है। जब वेस्टइंडीज की टीम को टी-20 सीरीज में एक बड़ी टीम माना जाता है, तो टेस्ट और वनडे में जब वेस्टइंडीज की टीम कुछ खास कमाल दिखाने में नाकाम रहती है, तो उसमें विराट और रोहित जैसे खिलाड़ियों को जगह दी गई है। इससे स्पष्ट हो रहा है कि विराट और रोहित की T20 सीरीज से अब छुट्टी तंय ही है।

युवा टीम को तैयार करना चाहते हैं सेलेक्टर्स?

अगले साल खेले जाने वाले T20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए चयनकर्ता टीम का निर्माण कर रहे हैं, क्योंकि वह यही चाहते हैं कि हमारी टीम एक युवा टीम बने, इसके साथ ही वह कम से कम 4 से 5 सालों तक खेलती रहे सबसे दिलचस्प बात तो यह रही कि किस तरह से बिना विराट और रोहित की गैरमौजूदगी में टीम अपनी मंजिल तक पहुंच सकती है, लेकिन संकेत तो पूर्ण रूप से स्पष्ट हो चुका है कि अब टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका मिलने वाला है।

Read Also:-IPL 2024 से पहले RCB का आया बड़ा फैसला, इन दो दिग्गज खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता