सूर्यकुमार यादव की शतकीय पारी निकाला न्यूजीलैंड के दम, 1-0 से सीरीज में बनाई बढ़त
सूर्यकुमार यादव की शतकीय पारी निकाला न्यूजीलैंड के दम, 1-0 से सीरीज में बनाई बढ़त

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों ही टीमों के बीच यह मुकाबला माउंट माउंगनुई के ग्राउंड में हो रहा है। यह न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है तो वही मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 191 रनों का लक्ष्य न्यूजीलैंड टीम को दिया . जिसके बाद मैदान पर लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम।

हालांकि बता दें कि दोनों ही टीमों के बीच सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था। इसी के साथ।। इस टीम ने मुकाबला जीतकर इस सीरीज में अपनी बढ़त को बढ़ा लिया है।

जीत के लिए सूर्यकुमार ने फूंकी जान

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी। भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं थी। 36 रनों के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिर चुका था। जब ऋषभ पंत 13 गेंदों में 6 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। इसके बाद मैदान पर आए ईशान किशन ने तेजी के साथ रन बनाने का काम किया और भारत को पटरी पर ले कर आए।

ईशान किशन नहीं करते गेंदों का सामना करते हुए 36 रनों की पारी खेली। लेकिन उसके बाद वह अपना विकेट गंवा बैठे। क्रीज के दूसरे छोर पर टिके सूर्यकुमार यादव ने भी भारत को सहयोग देने का काम किया।

उन्होंने 51 गेंदों का सामना करते हुए ताबड़तोड़ 111 रनों की पारी खेली और वह नाबाद भी रहे। जहां टीम के लिए हार्दिक पांड्या ने 13 गेंदों पर 13 रन बनाए तो वही श्रेयस अय्यर का बल्ला भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया। इस खिलाड़ी ने भी 9 गेंदों का सामना करते हुए 13 रनों की पारी खेली। एक बार फिर पंत का बल्ला फिर से शांत दिखाई दिया उन्होंने 13 गेंदों का सामना करते हुए 6 रन बनाए ।

भारत के आगे उड़ी न्यूजीलैंड की टीम

लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी न्यूजीलैंड ने बेहद खराब शुरुआत की है। टीम के विस्फोटक फिन एलेन खाता खोले बिना पवेलियन पहुंच गए। तो वही टीम के बेहतरीन बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे ने 22 गेंदों में महज 25 रन का योगदान टीम को दिया । गेन फिलिप्स ने भी 6 गेंदों में 12 रन बनाए वहीं टीम के लिए सबसे ज्यादा हाई स्कोरर रहे केन विलियमसन ने 52 गेंदें खेलते हुए 61 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन फिर भी टीम को जीत नहीं दिला पाए।