MLC 2023 Final : पूरन के शतक ने डी कॉक की चमक को किया फीका, मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क बनी चैंपियन

MLC 2023 Final : यूएसए में मेजर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जा रहा है, जिसका पहला सीजन समाप्त हो गया है। सोमवार को इसका फाइनल मुकाबला सिएटल ओकार्स और मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क के बीच खेला गया। जिसमें एमआई न्यूयॉर्क की टीम बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से यह मैच जीत गई। इसी के साथ मुंबई इंडियंस इस लीग की पहली चैंपियन बन गई है।

मुंबई इंडियंस की टीम यह मैच जीतने मैं कामयाब रही, टीम की जीत के असली हीरो रहे निकोलस पूरन ने आक्रमक बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 137 रन बनाए। उनके शतक ने पूरे मैच का रुख ही बदल कर रख दिया। उसके अतिरिक्त राशिद खान और ट्रेंट बोल्ट द्वारा धारदार गेंदबाजी करते हुए जीत में अहम योगदान निभाया गया।

क्विंटन डी कॉक की पारी गई खराब

पहले बल्लेबाजी करते हुए सिएटल ओकार्स की टीम 20 ओवर के अंत तक 183 रन बनाने में कामयाब रही, ऐसी स्थिति में टीम अपने 9 विकेट गंवा बैठी। टीम की तरफ से सबसे अधिक रन क्विंटन डिकॉक द्वारा बनाए गए। वह 87 रनों की बेहतरीन पारी खेले। लेकिन बाद में अकेले पड़ गए और दूसरी पारी में निकोलस पूरन के शतक के आगे उनकी पारी खराब हो गई।

पूरन ने शतक जड बदला मैच का रुख

मेजर लीग क्रिकेट के पहले संस्करण की विजेता बनने के लिए एमआई न्यूयॉर्क को 20 ओवर में 184 रनों के लक्ष्य तक पहुंचना था। जिस पर भरपूर ध्यान केंद्रित अरते हुए टीम मैदान पर उतरी, लेकिन पहले ही ओवर में टीम को एक जोरदार झटका लगा। हालांकि उसके बाद कप्तान निकोलस पूरन क्रीज पर आए और कमान संभाली और अपनी पारी की दूसरी गेंद से ही गेंदबाजों पर हमला बोल दिया। जहां पूरन का साथ जहांगीर द्वारा अधिक नहीं निभाया गया, वही डेवाल्ड
ब्रेविस ने उनका साथ निभाया। ऐसी सिचुएशन में टीम 16 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब रही।

Read Also:-वर्ल्ड कप से पहले Team India के लिए बजी खतरे की घंटी, एक नहीं बल्कि 5 कारणों के चलते बढी रोहित और द्रविड़ की टेंशन