MI vs UP : कब कहां और कैसे देखें मुंबई इंडियंस बनाम यूपी वॉरियरज़ मैच, जानिए मुकाबलें से जुड़ी हर छोटी बड़ी डिटेल
MI vs UP : कब कहां और कैसे देखें मुंबई इंडियंस बनाम यूपी वॉरियरज़ मैच, जानिए मुकाबलें से जुड़ी हर छोटी बड़ी डिटेल

MI vs UP : महिला प्रीमियर लीग अपने समाप्ति के काफी करीब आ चुका है। वहीं 5 टीमों के बीच 8 रोमांचक मुकाबले खेले गए। जिसमें से दिल्ली कैपिटल की एकलौती ऐसी टीम है जो फाइनल में पहुंची है। इसके साथ ही आरसीबी और गुजरात जॉइंट पहले प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गए थे। अब शुक्रवार यानी कि 24 मार्च को लीज की बेहतरीन टीम मुंबई और यूपी के बीच फाइनल के लिए एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। जो भी टीम इस मुकाबले को जीत लेगी वह फाइनल में दिल्ली के साथ मैदान पर नजर आएगी।

Read More : IND VS AUS : “मेरा गेम प्लान स्टंप्स पर आक्रमण करना और आउट…”, Mitch Starc को मिला MOM का ख़िताब

किस चैनल पर होगी लाइव स्ट्रीमिंग

मुकाबले का लाइव प्रसारण टेलीकास्ट वायकॉम 18 स्पोर्ट्स चैनल पर होगा। जैसे स्पोर्ट्स स्टार, स्टार स्पोर्ट्स एचडी और स्पोर्ट्स पर मैच का लाइव प्रसारण किया जाएगा। वही मोबाइल पर जिओ सिनेमा एप पर आप इस मुकाबले को फ्री में देख सकते हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस: यास्तिका भाटिया, हेले मैथ्यूज, नट साइवर, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमायरा काजी, सायका इशाक, जिंतिमनी कलिता

यूपी वॉरियर्स: एलिसा हीली (कप्तान), श्वेता सहरवत, सिमरन शेख, ताहलिया मैक्ग्रा, ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, दीप्ति शर्मा, एक्लेस्टोन, सरवानी, पार्शवी चोपड़ा, यशश्री।

Read More : MI vs GG : मुंबई से करारी शिकस्त के बाद बौखलाई गुजरात की कप्तान स्नेह राणा, बल्लेबाजों को बताया हार का दोषी