GG VS UP: " मुझे उन्हें हमारे लिए अच्छा स्कोर करने का श्रेय देना चाहिए...", यूपी से मुकाबला हारने के बाद गुजरात टीम ने दिया बड़ा बयान
GG VS UP: " मुझे उन्हें हमारे लिए अच्छा स्कोर करने का श्रेय देना चाहिए...", यूपी से मुकाबला हारने के बाद गुजरात टीम ने दिया बड़ा बयान

MI vs GG : आज महिला प्रीमियर लीग का 12 वां मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया जहां पर मुंबई इंडियंस और गुजरात के बीच यह भिड़ंत हुई। जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 162 रनों का स्कोर गुजरात को दिया था। वही गुजरात की टीम इस स्कोर का पीछा करने में नाकामयाब साबित हुई और गुजरात इस मुकाबले में हार चुके हैं।

Read More : UP VS MI : लीग में लगातार चौथी जीत के बाद हरमनप्रीत कौर का बड़ा बयान, इस खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय

गुजरात की कप्तान का बड़ा बयान

मुंबई से करारी शिकस्त के बाद गुजरात की कप्तान स्नेह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि,

“मुंबई इंडियंस को 162 पर रोकने के लिए मुझे लड़कियों पर गर्व है, यह एक अच्छी शुरुआत थी, लेकिन दुर्भाग्य से हम वहां नहीं पहुंच सके। यह एक चेजेबल स्कोर था। निश्चित रूप से, बल्लेबाजों को ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है, कम से कम दो साझेदारियां बनाने की जरूरत है, हरलीन आज मैदान में शानदार थी, उसने एक कैच लिया और एक रन आउट किया। हम निश्चित तौर पर अपनी बल्लेबाजी पर काम करेंगे।”

स्कोर का पीछा करने में नाकाम रही गुजरात

163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी गुजरात की टीम की शुरुआत बिल्कुल भी खास नहीं रही। जहां टीम के लिए सोफिया डंकलें एक गेंद पर ही अपना विकेट गंवा बैठे तो वही रैना ने 17 गेंदों में 16 रन बनाने का काम किया टीम के लिए हरलीन देओल ने 23 गेंदों पर 22 रनों की पारी खेली है। तो वही एनाबेल अपना खाता खोलने के लिए भी नाकामयाब रही टीम के लिए एश्ले गार्डनर ने 10 गेंदों पर 8 रनों की पारी खेली तो वही हेमलता ने 6 गेंदों पर 6 रन बनाने का काम किया।

स्नेहा राणा ने 19 गेंदों पर 20 रन बनाने का काम किया। किम गर्थ ने 8 गेंदों पर 8 रन बनाएं। वहीं टीम के लिए तनुजा अपना खाता खोलने में नाकाम रही। गुजरात के लिए सुषमा वर्मा ने 18 रन बनाएं।

Read More : RCB VS DC : “यह बहुत मजेदार था, खेलने के लिए… ” लीग का पहला मुकाबला जीतकर मेग लेंगिंग ने पढ़े अपनी टीम की खिलाड़ियों के कसीदें