IND VS AUS : "मेरा गेम प्लान स्टंप्स पर आक्रमण करना और आउट...", Mitch Starc को मिला MOM का ख़िताब,
IND VS AUS : "मेरा गेम प्लान स्टंप्स पर आक्रमण करना और आउट...", Mitch Starc को मिला MOM का ख़िताब,

IND VS AUS : ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत को 10 विकेट से हरा दिया है। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 26 ओवर में 117 रन बनाकर ही समेत दिया। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 11 ओवर में 121 रन बनाकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया। विशाखापट्नम में मिली इस जीत के साथ ही कंगारू टीम ने सीरीज में वापसी कर ली है। बता दें कि पहला मुकाबला मुंबई में ऑस्ट्रेलिया टीम हार गई थी और अब सीरीज में दोनों टीमों के बीच 1-1 की बराबरी हो गई है। हालांकि तीसरा और आखिरी मुकाबला चेन्नई में 22 मार्च को खेला जाएगा।

Read More : IND VS AUS : भारत से वनडे सीरीज के पहले मुकाबलें में हारने के बाद गुस्साए स्टीव स्मिथ, वानखेड़े पिच और बल्लेबाजों पर फोड़ा हार का ठीकरा

(AUS) Mitch Starc को मिला MOM का ख़िताब

“मैंने वर्षों में व्यापार सीखा है। पिछले कुछ हफ्तों से मेरी लय अच्छी है। पिछली कुछ रातों में, मैंने गेंद को हवा में आकार दिया और विकेट से थोड़ा हटकर किया। अच्छा महसूस कर रहा हूं, उम्मीद है कि मैं जारी रख सकता हूं। यह एक ऐसी भूमिका है जिसे मैं निभाता हूं, कुछ अन्य लोगों की तुलना में अधिक आक्रामक और थोड़ी फुलर गेंदबाजी करना। मैं थोड़ा अधिक महंगा हो सकता हूं,

लेकिन यह सभी को अधिक आउट करता है, यही वह भूमिका है जो मैं निभाता हूं। कैम ग्रीन जैसे किसी व्यक्ति की तुलना में मेरी बातचीत थोड़ी अलग है। दोनों डेक से तेज गेंदबाजों को मदद मिली है। मुंबई में भी हवा में हलचल रही। मेरा गेम प्लान स्टंप्स पर आक्रमण करना और आउट करने के सभी तरीकों को खेल में लाना है।”

मैच का हाल

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उत्तरी टीम इंडिया महज 117 रन पर ही सिमट कर रह गयी। पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त देने भारतीय बल्लेबाज आज मेहमान टीम के आगे टिक भी नहीं पाएं। ऑस्ट्रेलिया टीम ने 26 ओवर में ही मुकाबले को समेट लिया । बता दे कि भारत की तरफ से हाई स्कोर विराट कोहली रहे जिन्होंने 31 रन बनाएं। उनके अलावा रोहित शर्मा ने 13 रन जडेजा ने 16 रन

आरक्षण पटेल 29 रनों की पारी खेली। वही चार खिलाडी टीम के ऐसे भी थे जो खाता खोलने में भी नाकामयाब रहे। राहुल हार्दिक कुलदीप यादव ने महज 9,4,1 रन ही बनाए । वहीं दूसरी तरफ कंगारू टीम के गेंदबाजों की बात करें हैं तो गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने भारत के खिलाफ काफी शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने अकेले ही पांच खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। उनके अलावा सीन एबॉट के हाथों तीन और नेथन एलिस के हाथों दो सफलताएं मिली।

ऑस्ट्रेलिया टीम के सलामी बल्लेबाजों ने तय किए गए टारगेट को बहुत ही आसानी से हासिल कर लिया। ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श की जोड़ी ने शतकीय साझेदारी कर 11 ओवर में ही इस लक्ष्य को अपने नाम कर लिया। बता दें कि इसी के साथ मेहमान टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है अब दोनों के बीच निर्णायक मुकाबला बुधवार यानी कि 22 मार्च को खेला जाएगा।

Read More : IND VS AUS : केएल राहुल की शानदारी पारी ने बचाई टीम इंडिया की लाज, पहले वनडे में भारत ने 5 विकेट से दर्ज कराई जीत