MI VS RR : मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने होंगी मुंबई और राजस्थान, देखिए किस चैनल पर होगी लाइव स्ट्रीमिंग
By Manika Paliwal On April 30th, 2023

MI VS RR : आईपीएल 2023 में रविवार को दो मुकाबले खेले जाएंगे। जिसमें दिन के दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच में होगा जहां दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा तो वहीं राजस्थान रॉयल्स की कमान संजू सैमसन के हाथों में है। रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस को संभालते हुए नजर आएंगे कैसी होगी दोनों ही टीमों की प्लेइंग इलेवन आइए बताते हैं।
इस चैनल पर होगा आईपीएल का लाइव प्रसारण
बीसीसीआई की ओर से ऑफर दिए गए प्रसारण के अधिकार को स्टार्स नेटवर्क ने साल 2023 से 2027 तक के लिए खरीदा है। जो अगले 5 साल तक भारतीय उपमहाद्वीप में टीवी ब्रॉडकास्ट करेगा बता दें कि बीसीसीआई की ओर से भारतीय प्रसार को टीवी अधिकार पैकेज के तहत बेचे गए हैं। अगले 5 साल के लिए पिछले जून में बोली लगाई गई थी। डिज्नी स्टार ने प्रसारण अधिकारों के लिए सबसे ऊंची बोली लगाई थी। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास भारत में टेलीविजन के अधिकारी प्रसारण अधिकार बेचे गए हैं।
मोबाइल पर भी दिखाई देगा मुकाबला
वही बात अगर टीवी चैनलों के अलावा लाइव टेलीकास्ट की करें। जिसका आप आसानी से घर बैठे लुफ्त उठा सकते हैं। तो इसको आप अपने मोबाइल पर डिजनी प्लस हॉटस्टार जिओ सिनेमा और बूट का सब्सक्रिप्शन ले करके भी आसानी से इसका लोग बता सकते हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, इशान किशन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, कैमरन ग्रीन, टिम डेविड, नेहल वढेरा, कुमार कार्तिकेय, अर्जुन तेंदुलकर, रिले मेरेडिथ, बेहरेनडॉर्फ
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (c & wk), शिमरोन हेटमेयर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, एडम ज़म्पा, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल