ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मैथ्यू हेडन ने किया बडा खुलासा, आखिर Ravindra Jadeja और Shadab में कौन है अधिक सर्वश्रेष्ठ

भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी Ravindra Jadeja को आज किसी परिचय की आवश्यकता नहीं। अपने आक्रमक खेल से उन्होंने विश्व क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इन्हीं कारणों के चलते जडेजा को थ्री – डाइमेंशनल क्रिकेटर या थ्रीडी क्रिकेटर के नाम से जाना जाता है।

जैसे-जैसे वनडे वर्ल्ड कप करीब आ रहा है। वैसे ही थ्रीडी क्रिकेटर (रविंद्र जडेजा) को लेकर लगातार चर्चाएं शुरू गई हैं। हाल ही में आस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडन द्वारा भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी रवींद्र जडेजा की तुलना एक पाकिस्तानी खिलाड़ी से की गई है। उनका कहना है रविंद्र जडेजा के जैसे ही पाकिस्तान के ऑलराउंडर खिलाड़ी शादाब खान भी थ्रीडी प्लेयर हैं।

रवींद्र जडेजा की शादाब खान से करी तुलना

दरअसल एक इंटरव्यू में जब आगामी वर्ल्ड कप को लेकर मैथ्यू हेडन से एक स्पिनर का चयन करने के लिए कहा गया, तो उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ी शादाब खान का चयन किया।

मैथ्यू हेडन ने बताया कि,

”शादाब खान शानदार खिलाड़ी हैं। वह पूर्ण गुणवत्ता वाला व्यक्ति है, जडेजा की तरह। वह थ्री-डायमेंशनल क्रिकेटर है। वह बल्ले के साथ खतरनाक हिटर है। गेंद के साथ उसके पास वैरिएशन है और वह शानदार फील्डर भी है। और इस चीज से जुड़ी एक बात, आप फील्डर के प्रयासों की बदौलत वर्ल्ड कप जीतते हो।“

उन्होंने आगे बताया कि,

”वे (फील्डर का प्रयास) छोटी चीज हैं, जिन्हें आप नहीं देखते। टूर्नामेंट में वह बड़ा अंतर पैदा करती है। दबाव में बाउंड्री के करीब कैच पकड़ना, जो रन आउट होते हैं। ये ऐसी चीज़ें हैं जिन्हें विश्व कप में कभी भी नोट नहीं किया जाएगा।”

कैसा रहा जडेजा और शादाब का वनडे करियर

पाकिस्तान के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर खिलाड़ी शादाब खान ने अब तक 33 एकदिवसीय मैच खेले हैं, जिसमें वह 82.05 की स्ट्राइक रेट के साथ 631 रन बनाने में कामयाब रहे, वहीं उन्होंने खेली 54 पारियों में घातक गेंदबाजी करते हुए 73 विकेट भी चटकाए हैं।

वहीं अगर ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा की बात की जाए, तो उन्होंने अब तक 174 एकदिवसीय मैच खेले हैं, जिसमें 85 की स्ट्राइक रेट के साथ 2526 रन बनाने में कामयाब रहे इसके साथ ही खेली 168 पारियों में वह 191 विकेट चटकाने में कामयाब रहे।

Read Also:-19 साल एक करियर पर लगा दांव, यह दिग्गज खिलाड़ी World Cup 2023 से पहले कर सकता है संन्यास का ऐलान