Reports : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बाद अब Mahendra Singh Dhoni IPL 2023 के फाइनल मुकाबले के बाद कर सकते हैं संन्यास का ऐलान, फैंस में छाई निराशा

Mahendra Singh Dhoni की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स और हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल टूर्नामेंट का पहला मैच खेला गया था। इस टूर्नामेंट की सबसे दिलचस्प बात यह रही, कि यही दोनों टीमें फाइनल मुकाबला भी खेलेंगी। आईपीएल 2023 का यह फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है, और इसमें दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर होने वाली है।

जहां एक तरफ महेंद्र सिंह धोनी जैसे धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं, वहीं दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या, ऋतुराज, शुभमन गिल जैसे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज मौजूद है। दोनों ही टीमों के खिलाड़ी एक से बढ़कर एक धुरंधर हैं। ऐसी स्थिति में आज की रात दर्शक इस मुकाबले का पूरा आनंद उठाएंगे, लेकिन इसी रात धोनी के फैंस को एक जबरदस्त झटका भी लग सकता है।

कर सकते हैं धोनी संन्यास का ऐलान

जबसे इंडियन प्रीमियर लीग जैसे बड़े टूर्नामेंट की शुरुआत हुई है, तब से महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के साथ जुड़े हुए हैं। इस दौरान वह अपनी टीम को 9 बार फाइनल मुकाबले तक पहुंचा चुके हैं, जिसमें 4 बार उन्होंने IPL की चैंपियन ट्रॉफी भी जीती है, लेकिन अब वह पूर्ण रूप से फिट नहीं है। घुटने की चोट से ग्रसित धोनी अब मैदान पर भी वह दौड़ने से बचते हैं।

ऐसी स्थिति में सूत्रों के हवाले से पता चला है, कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बाद अब महेंद्र सिंह धोनी आज की रात आईपीएल से भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो आज की शाम आईपीएल इतिहास की बेहद भावुक शाम होगी।

धोनी और CSK के बीच रहा अटूट रिश्ता

महेंद्र सिंह धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच के रिश्ते की तुलना नहीं की जा सकती है, क्योंकि धोनी और सीएसके तो एक ही है, सीएसके की असली जान महेंद्र सिंह धोनी ही है। उन्होंने पहले ही साल में चेन्नई सुपर किंग्स को फाइनल तक पहुंचा दिया था, लेकिन फाइनल मुकाबला जीतने में असमर्थ रहे। लेकिन इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी ने लगातार 2010, 2011 में सीएसके को चैंपियन बनाया, इसके बाद बीच में सीएसके की टीम में 2 साल का बैन भी लग गया था, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी ने बेहतरीन वापसी करते हुए साल 2018 में फिर से खिताब जीता।

इसके बाद चेन्नई साल 2021 में फिर से आईपीएल की चैंपियन ट्रॉफी जीतने में कामयाब रही, और अब साल 2023 में वह फाइनल में पहुंच गई है। अब देखना होगा, कि क्या चेन्नई गुजरात को हराकर आईपीएल की चैंपियन ट्रॉफी जीतने में कामयाब होगी।

फाइनल मुकाबले में CSK की प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में पहुंच गई है। जिसमें सम्मिलित खिलाड़ियों में ऋतुराज गायकवाड़, डेवेन कॉनवे, शिवम दुबे, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान), मोईन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश तिक्षणा, मथिशा पथिराना शामिल है।

Read Also:-Team India : वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम तंय, इन 7 युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका