LSG vs SRH, STAT: आज के महामुकाबले में बने 6 बड़े रिकॉर्ड, एडेन मार्करम के नाम दर्ज हुआ ये घटिया रिकॉर्ड
LSG vs SRH, STAT: आज के महामुकाबले में बने 6 बड़े रिकॉर्ड, एडेन मार्करम के नाम दर्ज हुआ ये घटिया रिकॉर्ड

LSG VS SRH : आईपीएल 2023 के सीजन में आज दसवां मुकाबला खेला गया जहां लखनऊ और हैदराबाद के बीच में जोरदार टक्कर देखने को मिली। आपको बताते हैं कि दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारत श्री रत्न अटल बिहारी वाजपेई क्रिकेट स्टेडियम में हुआ। जहां हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 121 रन बनाए। लखनऊ की टीम ने बहुत ही आसानी से 5 विकेट से इस मुकाबले को जीता। हालांकि आज के इस महा मुकाबले में एक या दो नहीं बल्कि 6 बड़े रिकॉर्ड्स बने हैं।

Read More : LSG VS DC : केएल राहुल की इस चालाकी के आगे दिल्ली हुई पस्त , लखनऊ ने DC को 50 रनों से हराकर आईपीएल में जीत से की एंट्री

आज के महामुकाबले में बने 6 बड़े रिकॉर्ड

लखनऊ और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक दो मुकाबले खेले गए हैं दोनों ही मुकाबले लखनऊ की टीम में जीते हैं।

2021 के बाद अमित मिश्रा का यह पहला आईपीएल था उन्होंने सीजन में 4 मैच खेले थे।

कुणाल पांड्या का आईपीएल में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन
3/14 बनाम जीएल, राजकोट, 2017
3/18 बनाम SRH, लखनऊ, आज
3/19 बनाम एमआई, मुंबई डब्ल्यूएस, 2022

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडम ने आईपीएल में बतौर कप्तान डेब्यू किया और वह खाता भी नहीं खोल पाए ऐसा करने वाले शाहिद अफरीदी के बाद वह दूसरे कप्तान बन गए हैं।

काइल मेयर्स ने टी-20 फॉर्मेट में अपने 2000 रन पूरे कर लिए हैं।

निकोलस पूरन ने T20 फॉर्मेट में अपने 350 विकेट पूरे किए हैं

Read More : IPL 2023: केएल राहुल की पलटन में जुड़े 10 नए चेहरे, आईपीएल नीलामी के बाद अब ऐसी दिखती है लखनऊ सुपर जॉइंट्स