IPL 2023: केएल राहुल की पलटन में जुड़े 10 नए चेहरे, आईपीएल नीलामी के बाद अब ऐसी दिखती है लखनऊ सुपर जॉइंट्स
IPL 2023: केएल राहुल की पलटन में जुड़े 10 नए चेहरे, आईपीएल नीलामी के बाद अब ऐसी दिखती है लखनऊ सुपर जॉइंट्स

लखनऊ सुपर जाइंट्स ने ऑक्शन में जमकर बोलिए लगाई है। लखनऊ की टीम ने अपने खेमे में कई सारे स्टार खिलाड़ियों को शामिल किया है। पिछले साल ये टीम क्वालीफायर तक पहुंची तो थी लेकिन यहां एलिमिनेटर मैच में उसे आरसीबी से हार का सामना करना पड़ा था। केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम इस बार अपनी वापसी की शानदार कोशिश करेगी तो वहीं गुजरात में अपने डेब्यू में ही सीजन जीत लिया था। हालांकि इस साल लखनऊ की टीम भी अपना पहला सीजन जीतने की पूरी कोशिश करेगी।

Read More : IPL 2023 Auction: 12 साल बाद टीम में वापसी कर चमकी जयदेव की किस्मत , मिनी ऑक्शन में इस टीम ने खिलाड़ी पर की लाखों की बरसात

निकोलस पूरन पर लगाई सबसे बड़ी बोली

लखनऊ में निकोलस पूरन को खरीदने के लिए शुरू से ही काफी मेहनत की जैसे ही पूरन का नाम ऑप्शन में फ्रेंचाइजी ने लगा बोली लगाना शुरू किया तो फ्रेंचाइजी को दूसरी टीमों से कड़ी भिड़ंत मिली। लेकिन आखिरी में फ्रेंचाइजी ने बाजी मारी है और16 करोड़ देकर इस खिलाड़ी को अपने खेमे में शामिल किया।

लखनऊ सुपरजाइंट्स के द्वारा खरीदे गए खिलाड़ी

निकोलस पूरन (16 करोड़ रुपये), डेनियल सैम्स (75 लाख), अमित मिश्रा (50 लाख), जयदेव उनादकड (50 लाख), रोमियो शेफर्ड (50 लाख), नवीन उल हक (50 लाख) जयदेव उनादकड (50 लाख), यश ठाकुर (45 लाख), विदाथ करियप्पा (20 लाख), युधवीर चरक(20 लाख), प्रेरक मांकड़(20 लाख)

टीम के द्वारा रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट

केएल राहुल (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, आयुष बदोनी, करण शर्मा, मनन वोहरा, मार्क वुड, क्विंटन डिकॉक, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, काइल मेयर, क्रुणाल पंड्या, मोहसिन खान, मयंक यादव, रवि बिश्नोई और आवेश खान।

टीम के द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट

एंड्रयू टाई, अंकित राजपूत, दुष्मंता चमीरा, मनीष पांडे, शाहबाज नदीम, एविन लुइस, जेसन होल्डर

Read More : अगले साल केएल राहुल के साथ इस भारतीय खिलाड़ी का बजेगा बाजा, गर्लफ्रेंड ने की पुष्टि