LSG vs MI :‌ LSG से मिली शिकस्त के बाद रोहित शर्मा पर उठे सवाल ..... "क्या प्लेऑफ में कर सकते हैं क्वालीफाई"

LSG vs MI :‌ आईपीएल 2023 का 63वां मुकाबला मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया जो कि बेहद रोमांचक रहा। इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स 177 रन बनाने में कामयाब रही, वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस टीम की शुरुआत काफी बेहतरीन रही, लेकिन इसके बाद भी उसे 5 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा। मुंबई इंडियंस इस हार के साथ 14 अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स 15 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर आ गई है।

अब मुंबई इंडियंस अगर प्लेऑफ में क्वालीफाई करना चाहती है, तो उसे किसी भी कीमत में अपना अगला मुकाबला जीतना ही होगा, लेकिन फिर भी मुंबई इंडियंस के सामने तमाम चुनौतियां मौजूद होंगी क्योंकि कई टीमों के 16 अंक हासिल करने की स्थिति में यह मामला नेट रन रेट के आधार पर निर्धारित किया जाएगा। जब इस मैच में शिकस्त झेलने के बाद रोहित शर्मा से आगे के बारे में सवाल किया गया, तो रोहित शर्मा ने लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों मिली शिकस्त के बारे में भी बताया है।

लक्ष्य का पीछा करने के लिए हम बेहतर स्थिति में मौजूद थे

रोहित शर्मा ने मुस्कुराते हुए अपनी इस शिकस्त का कारण बताया। उन्होंने कहा कि  “हम दुर्भाग्यवश यह मैच हार गए हैं। जीतने के लिए हम बेहतर नहीं खेलें, लेकिन फिर भी हमें अपने आप को नीचे नहीं झुकने देना है।”

जब उनसे तेज शुरुआत के बारे में सवाल किया गया तो रोहित शर्मा ने कहा कि ‘हमने इस बात का आकलन किया कि पिच अच्छी है, कोई पहले वाली नहीं थी, बल्कि इस पर बल्लेबाजी करना बेहतर था लेकिन दूसरे हाफ में हम अपना रास्ता खो बैठे, पीछे की तरफ हमने बहुत अधिक रन दिए इसके साथ ही हमने आखिरी छोर पर भी काफी रन दिए, लेकिन जिस तरह से हमने बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया हम लक्ष्य का पीछा करने के लिए बेहतर स्थिति में मौजूद थे। लेकिन जैसा कि मैं जानता हूं हम दूसरे हाफ में अपने रास्ते से भटक गए।”

कैलकुलेशन के बारे में मुझे नहीं है पता

जब रोहित शर्मा से प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के बारे में पूछा गया ,तो उन्होंने इस सवाल पर यह इमानदारी से जवाब देते हुए बताया कि मैं नहीं जानता हूं, कि कैलकुलेशन किस तरह से काम करेगी। आगे जाकर हमें उस मैच में जीतना ही होगा‌। मुंबई इंडियंस का अगला मुकाबला 21 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होना है। सनराइजर्स हैदराबाद के पास आगे जाने का कोई मौका उपलब्ध नहीं है। ऐसी स्थिति में मुंबई इंडियंस का खेल बिगड़ सकता है। 21 मई का दिन मुंबई इंडियंस के लिए काफी महत्वपूर्ण और निर्णायक दिन होगा।

Read Also:-Saurabh Ganguly की सुरक्षा बढ़ाने का किया गया ऐलान, अब Z – श्रेणी के घेरे में रहेंगे दादा, जानिए क्या है कारण