LSG vs GT : हार्दिक पांड्या और केएल राहुल जीत के लिए होंगे आमने-सामने, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
LSG vs GT : हार्दिक पांड्या और केएल राहुल जीत के लिए होंगे आमने-सामने, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

LSG VS GT: आईपीएल का 30 वां मुकाबला शनिवार को लखनऊ सुपरजाइंट्स और गुजरात के बीच में खेला जाएगा। यह मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होगा पिछले मुकाबले में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम में राजस्थान को 10 रनों से हराया था। तो वहीं पिछले मुकाबले में गुजरात को राजस्थान में 3 विकेट से मात दी थी बता दें कि आईपीएल में पहली बार संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान की टीम को गुजरात में हराया था। ऐसे में क्या होगा मौसम का मिजाज आइए जानते हैं।

Read More : MI VS CSK : “जो अंदर बोलता हूं वो ये नहीं मानते”, आईपीएल में लगातार दूसरी हार के बाद बौखलाएं रोहित शर्मा, 2 खिलाड़ियों को बताया हार का दोषी

LSG VS GT : पिच रिपोर्ट

भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में स्थित है। यह आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपरजाइंट्स के घरेलू मैदान के रूप में काम कर रहा है। अलग स्टेडियम की अगर बात करें तो स्टेडियम का उद्घाटन साल 2017 में किया गया था। वहीं इस मैदान की पिच के बारे में अगर बात करते हैं तो यहां तेज गेंदबाजों को अच्छी खासी मदद देखने को मिलती है।

LSG VS GT : वेदर रिपोर्ट

शनिवार को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले में मौसम के मिजाज की अगर बात करें तो शाम के शुरू होने वाले इस मुकाबले में मौसम की अहम भूमिका होने वाली है। उसको बारिश को ले करके परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है क्योंकि आपको बता दें कि इसमें मौसम बिल्कुल साफ रहने वाला है और बादलों का भी कोई संकट नहीं है तापमान 42 डिग्री से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा वही हवा 8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
लखनऊ सुपर जांयट्स- केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हूड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, नवीन-उल-हक, आवेस खान, युद्धवीर सिंह चरक, रवि बिश्नोई।

गुजरात टाइटंस- ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुत तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोजेफ, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा।

Read More : RR VS DC : “टीम में मेरी भूमिका बहुत स्पष्ट है…, आईपीएल के इस सीजन में तीसरी जीत के बाद कप्तान संजू ने दिया बड़ा बयान