LSG VS GT : "हम एक चैम्पियन टीम हैं, हमने पिछले साल जीत हासिल की थी...", लखनऊ से जीत के बाद घमंड से चूर हुए जीटी के कप्तान, कह डाली ये बड़ी बात
LSG VS GT : "हम एक चैम्पियन टीम हैं, हमने पिछले साल जीत हासिल की थी...", लखनऊ से जीत के बाद घमंड से चूर हुए जीटी के कप्तान, कह डाली ये बड़ी बात

LSG VS GT : आईपीएल 2023 का 30 लखनऊ सुपर जॉइंट बनाम गुजरात के बीच में खेला गया। यह मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपई इकाना स्टेडियम में हुआ गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। तो वही उम्मीद के मुताबिक गुजरात के खिलाड़ी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए लखनऊ को जीत के लिए 20 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब रही और गुजरात में मुकाबले में जीत को अपने नाम किया।

Read More : MI VS CSK : “जो अंदर बोलता हूं वो ये नहीं मानते”, आईपीएल में लगातार दूसरी हार के बाद बौखलाएं रोहित शर्मा, 2 खिलाड़ियों को बताया हार का दोषी

जीत के बाद कप्तान हार्दिक ने दिया बड़ा बयान

लड़कों को श्रेय। हम एक चैम्पियन टीम हैं, हमने पिछले साल जीत हासिल की थी। आपको अपने परिणामों से संतुष्ट होना होगा। विकेट मिलने के बाद जोश और माहौल बदल गया, यह बहुत अच्छा अहसास है। इस तरह की जीत आपके आत्मविश्वास को बढ़ा सकती है। मुझे लगता है कि जिस तरह से विकेट चल रहा था, हम 10 रन और बना सकते थे। अनिश्चितता थी। उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और हमारा जीना मुश्किल कर दिया। विकेट की वजह से बल्लेबाज लय हासिल नहीं कर पाए।

एक कप्तान के तौर पर मैं इसकी उम्मीद नहीं कर सकता था

कप्तान ने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि

स्ट्रेटेजिक टाइमआउट के दौरान हमने सेट बैटर के अंत की ओर जाने के बारे में बात की। हम हमेशा उनका पीछा कर रहे थे, और इसमें कभी नहीं। जब उन्हें 30 गेंदों में 30 रन चाहिए थे तो मुझे लगा कि वे आगे हैं। लेकिन जब उन्हें 4 ओवर में 27 रन चाहिए थे, तो मुझे लगा कि वे दबाव में हैं। यहीं से मुझे लगा कि हम खेल में हो सकते हैं। जिस तरह से हर गेंदबाज ने योगदान दिया, एक कप्तान के तौर पर मैं इसकी उम्मीद नहीं कर सकता था।

उसने (मोहित शर्मा) जितनी क्रिकेट खेली है, उसमें मुझे दखल देने की जरूरत नहीं है। उसने मेरा जीवन आसान बना दिया, उसने अपनी योजनाओं का समर्थन किया और उसे क्रियान्वित किया। शमी और मोहित रहे जबरदस्त, लंबे समय बाद खेल रहे जयंत का खास जिक्र. नूर में भी कुछ प्रतिभा है।

गुजरात ने जीता मुकाबला

पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए। गुजरात के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान हार्दिक पांड्या ने बनाए इसके अलावा टीम के बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने 47 रनों की शानदार पारी खेली। इन दोनों के अलावा विजय शंकर 10 रन पर ही बना पाए तो वही शुभ्मन गिल आज अपना खाता भी खोलने में नाकामयाब रहे। अभिनव मनोहर तीन और डेविड मिलर 6 रन बनाकर आउट हो गई लखनऊ के लिए कुणाल पांड्या और मार्कस स्टोइनिस ने दो-दो विकेट लिए तो वहीं naveen-ul-haq और अमित मिश्रा को एक-एक विकेट हासिल हुआ।

Read More : IND VS NZ: हार्दिक पांड्या के गलत फैसले ने डुबोई टीम इंडिया की लुटिया, न्यूजीलैंड ने 21 रनों से जीता मुकाबला