LSG VS GT : "मैं नहीं कह सकता कि कहां गलती हुई, लेकिन हमने आज....", हार के बाद केएल राहुल ने दिया बड़ा बयान
LSG VS GT : "मैं नहीं कह सकता कि कहां गलती हुई, लेकिन हमने आज....", हार के बाद केएल राहुल ने दिया बड़ा बयान

LSG VS GT : आईपीएल के तीसरे मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स का सामना गुजरात के साथ हुआ। जहां दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के इकाना के स्टेडियम में हुआ तो वही गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 135 रनों का लक्ष्य दिया। लखनऊ को जीतने के लिए 136 रनों का स्कोर दिया जिसके बाद मैदान पर उतरी लखनऊ की टीम इस स्कोर का पीछा करने में नाकामयाब रही। वहीं गुजरात ने मुकाबलें में जीत को अपने नाम किया।

Read More : MI VS CSK : “जो अंदर बोलता हूं वो ये नहीं मानते”, आईपीएल में लगातार दूसरी हार के बाद बौखलाएं रोहित शर्मा, 2 खिलाड़ियों को बताया हार का दोषी

हार के बाद कप्तान ने दिया बड़ा बयान

“मुझे नहीं पता कि यह कैसे हुआ, लेकिन ऐसा हुआ है। मैं नहीं कह सकता कि कहां गलती हुई, लेकिन हमने आज दो अंक गंवाए, यह क्रिकेट है। मुझे लगा कि हम गेंद से शानदार थे, 135 का मतलब 10 रन अंडर पार था, गेंदबाजी असाधारण थी, हमने बल्ले से अच्छी शुरुआत की, लेकिन ऐसी चीजें होती हैं, हमें इसे ठोड़ी पर लेना होगा। लेकिन अभी भी एक लंबा रास्ता तय करना है, 7 मैचों में 8 अंक, हम आज परिणाम के गलत पक्ष में थे।

हम खेल में काफी आगे थे और मैं वास्तव में गहरी बल्लेबाजी करने की कोशिश नहीं कर रहा था, मैं अभी भी अपने शॉट्स खेलना चाहता था, गेंदबाजों का सामना करना चाहता था, लेकिन उन्होंने उस 2-3 ओवर की अवधि में नूर और जयंत की अच्छी गेंदबाजी की, हम शायद हाथ में विकेट लेकर कुछ और मौके लेने चाहिए थे,

उन्होंने शालीनता से गेंदबाजी की, लेकिन मुझे लगता है कि हम कुछ बाउंड्री के मौके चूक गए, आखिरी 3-4 ओवरों में दबाव हम पर आ गया, हमने तब तक अच्छा खेला। हालांकि उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की।”

127 रन बनाकर सिमटी लखनऊ

136 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी लखनऊ की टीम की शुरुआत काफी अच्छी हुई। टीम के सलामी बल्लेबाज काइल मिल्स ने 19 गेंदों पर 24 रन तो वही कुणाल पांड्या ने 23 गेंदों पर 23 रन बनाए टीम के लिए निकोलस पूरन जहां 1 रन बनाकर ही अपना विकेट गंवा बैठे तो वही टीम के सलामी बल्लेबाज और कप्तान केएल राहुल ने शानदार शतकीय पारी खेली। बता दें केएल राहुल 68 रन बनाने का काम किया । आयुष ने 8 रन बनाएं। मार्कस स्टोइनिस शून्य दीपक हूडा ने। . नाबाद रन बनाएं।

Read More : LSG VS PBKS : “मैं खड़ा था, सब OUT हो गए”, पंजाब से हारने के बाद केएल राहुल ने दिया ये अजीबो गरीब बयान बाकी बल्लेबाजों को ठहराया हार का दोषी