WTC Final में केएस भरत और ईशान किशन में से किसे दिया जाएगा मौका, इस खास शख्स ने खोली पोल

WTC Final : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 जून से इंग्लैंड के ‘द ओवल’ में खेला जाएगा, जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में भारतीय टीम में किसे जगह दी जाएगी इस सवाल का जवाब अभी भी रहस्यमय है। कुछ दिग्गज खिलाड़ियों के मुताबिक ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है, तो वहीं कुछ केएस भरत के पक्ष में हैं।

इसी बीच राहुल द्रविड़ के साथ खेल चुके भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज नयन मोंगिया द्वारा इस रहस्य का खुलासा करते हुए खास बयान दिया गया जिसे वास्तविक रुप से सभी क्रिकेट प्रेमियों को पढ़ना और समझना चाहिए।

नयन मोंगिया ने कह दी ऐसी बात

पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज नयन मोंगिया द्वारा स्टार स्पोर्ट्स पर कहा गया कि,

‘मैं भरत को टीम में इंग्लैंड में एक स्पेशलिस्ट विकेटकीपर के तौर पर खिलाता, क्योंकि उसने पिछले कुछ समय में शानदार प्रदर्शन किया है. एक खराब मैच उन्हें बेकार विकेटकीपर नहीं बनाता है. भरत एक स्पेशलिस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज है और उसने पिछले कुछ समय में शानदार प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया में मिले बहुत कम मौके पर उसने अपनी जगह को रिटेन करने के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है.’

इंग्लैंड की परिस्थितियों में खेलना होगा मुश्किल

जानकारी के लिए बता दें कि इशान किशन का पदार्पण अभी टेस्ट क्रिकेट में नहीं हुआ है। इसके साथ-साथ यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भी इंग्लैंड में होना है। जिस बात को नयन मोंगिया ध्यान में रखते हुए कहते हैं कि,

‘विकेटकीपिंग के लिए इंग्लैंड की परिस्थितियां सबसे कठिन जगहों में शामिल है। यहां गेंद बहुत अधिक लड़खड़ाती है। विशेषकर पहले हाफ तो यह बहुत अधिक डिप करती है। हम ड्यूक गेंद से खेलने जा रहे हैं, जोकि कोकाबूरा की गेंद की तुलना में अधिक कठिन काम है।’

WTC फाइनल के लिए चयनित भारतीय स्क्वॉड

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए भारतीय टीम के चयनित खिलाड़ियों में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, ईशान किशन (विकेटकीपर) के नाम शामिल है।

स्टैंड बाय खिलाड़ी : स्टैंड बाय खिलाड़ियों में यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव के नाम शामिल है।

Read Also:-अगर WTC Final मुकाबला ड्रा, टाई या रद् हुआ तो कौन सी टीम होगी विजेता