अगर WTC Final मुकाबला ड्रा, टाई या रद् हुआ तो कौन सी टीम होगी  विजेता

WTC Final : आईपीएल के रोमांचक मुकाबले अब समाप्त हो गए हैं, और अब टेस्ट क्रिकेट का दौर चल रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें दोनों ही टीमें ट्रॉफी जीतने की प्रबल दावेदार साबित हो सकती है। जहां एक तरफ भारत की टीम है, वही दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की् टीम है। ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछले 10 सालों से भारत को हरा कर लगातार आईसीसी ट्रॉफी विजेता बन रही है।

वहीं भारत पिछले 10 सालों से एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सका। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे, कि अगर यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला रद्द, टाई और ड्रा हुआ तो आईसीसी के रूल बुक के मुताबिक कौन सी टीम डब्लूटीसी फाइनल की विजेता घोषित की जाएगी।

WTC Final ड्रा – टाई या रद्द हुआ तो क्या होंगे परिणाम

अगर बारिश के खलल की वजह से या किन्ही अन्य टेक्निकल समस्याओं के चलते वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 5 दिनों में नहीं हो पाता, तो उसके लिए आईसीसी द्वारा एक रिजर्व डे रखा गया है। फाइनल का मुकाबला 7 जून से 11 जून के बीच खेला जाएगा। अगर बारिश के चलते इन 5 दिनों के निर्धारित 90 – 90 ओवर नहीं खेले जा सके तो बाकी के शेष ओवर छठवे दिन यानी 12 तारीख को खेले जाएंगे।

हालांकि अगर लगातार बारिश की समस्या बनी रही और यह मैच बारिश के चलते रद्द हो गया, तो फिर भारत और ऑस्ट्रेलिया को संयुक्त रूप से WTC Final का विजेता घोषित कर दिया जाएगा। इसके साथ-साथ दोनों ही टीमों में ट्रॉफी और विनिंग अमाउंट भी शेयर कर दिया जाएगा।

पिछली बार हुई थी भारत की हार

पिछली बार भी भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का मुकाबला खेला गया था, और इसका परिणाम रिजर्व डे यानी छठे दिन निकला था। इस बार भारत को न्यूजीलैंड के सामने शिकस्त का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस बार भारतीय टीम यह ट्रॉफी अवश्य जीतना चाहेगी। जिसके चलते वह ऑस्ट्रेलिया को हराकर अपनी पिछले बार की हार का बदला अवश्य लेना चाहेगी और इस ट्रॉफी को जीतने का पूरा प्रयास करेगी।

दोनों टीमों का स्क्वॉड

भारत : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मुकाबले में भारतीय टीम में सम्मिलित खिलाड़ियों में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, इशान किशन (विकेटकीपर) के नाम शामिल है।

स्टैंड बाय खिलाड़ी ‌: वही स्टैंडबाय खिलाड़ियों की लिस्ट में यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव के नाम शामिल है।

ऑस्ट्रेलिया : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में सम्मिलित खिलाड़ियों में  पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर के नाम शामिल हैं।

स्टैंडबाई खिलाड़ी : स्टैंडबाय खिलाड़ियों की लिस्ट में मिचेल मार्श, मैथ्यू रेनशॉ के नाम शामिल है।

Read Also:-Rohit Sharma की कप्तानी खत्म होने की कगार पर, उनके बाद यह 3 बन सकते हैं कप्तानी के प्रबल दावेदार