T20I में कोहली - बाबर नहीं बल्कि इस बल्लेबाज का सामना करना है मुश्किल, 75 की औसत से रन बनाने की रखता है काबिलियत

T20I क्रिकेट की जब भी बात की जाती है, तो उसमें विराट कोहली और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम जैसे खिलाड़ियों का जिक्र जरूर किया जाता है, क्योंकि यह खिलाड़ी इस प्रारूप में अपनी एक अलग ही धाक जमाए हुए हैं। लेकिन आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताएंगे, जो सबसे तेज क्रिकेट के प्रारूप में बाबर आजम और विराट कोहली से भी खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी की काबिलियत रखता है। इस खिलाड़ी की बल्लेबाजी का यह खतरनाक अंदाज देख हर कोई इस खिलाड़ी की तारीफों के पुल बांधते नहीं थक रहा है।

कोहली और बाबर को भी पीछे छोड़ने की रखते हैं काबिलियत

फ्रांस की टीम के सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में शामिल गुस्ताव मैकियोन एक युवा खिलाड़ी हैं, उनकी आक्रमक बल्लेबाजी को देखने के बाद आप उनकी तारीफों के पुल बांधते नहीं थकेंगे। किसी भी खिलाड़ी के लिए T20 क्रिकेट में शतक की पारी जड़ना बेहद कठिन माना जाता है, लेकिन गुस्ताव मैकियोन द्वारा अब तक T20 क्रिकेट में 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें वह दो शतक जड़ने में कामयाब रहे हैं।

उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन पर नजर डालें तो अब तक उन्होंने अपने करियर के दौरान कुल 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 75 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए वह 377 रन बनाने में कामयाब रहे। T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वह अब तक दो बार शतकीय पारियां खेल चुके हैं। वही बेहतरीन गेंदबाजी कर उन्होंने पांच मुकाबलों के 4 इनिंग में 6.50 की इकोनामी से गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट भी चटकाए हैं।

कोहली और बाबर से बहुत हैं आगे

विराट कोहली ने अपने करियर के दौरान अब तक T20 अंतरराष्ट्रीय में 115 मुकाबले खेले हैं, जिसमें अपने प्रदर्शन के दौरान उन्होंने मात्र एक बार शतकीय पारी खेली, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भी अपने करियर में T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के कुल 104 मुकाबले खेले हैं, जिसमें वह 3 बार शतकीय पारियां खेलने में कामयाब रहे। ऐसे में बात करें तो गुस्ताव मैकियोन विराट कोहली और बाबर आजम से कहीं अधिक खतरनाक खिलाड़ी हैं, क्योंकि वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो मात्र 5 मुकाबलों में ही 2 बार शतक जड़ चुके हैं।

Read Also:-लगातार गिरते प्रदर्शन के कारण यह तीन खिलाड़ी हुए टीम से बाहर, अब Team India में वापसी होना नामुमकिन