भारत को मुंबई के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इसका आगाज 18 अगस्त से हरारे के मैदान में हो जाएगा। आपको बता दें कि टीम इंडिया जिंबाब्वे दौरे के लिए पहुंच चुकी है और भारतीय टीम के खिलाड़ियों के हेड कोच इस दौरे के लिए वीवीएस लक्ष्मण को रखा गया है। ऐसे में हेड कोच की निगरानी में टीम इंडिया ने अपनी तैयारियों की शुरुआत करती है। आपको बता दें कि बीसीसीआई ने हाल ही में टीम इंडिया के पहले अभ्यास सत्र के कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, तो चलिए आपको दिखाते हैं यह कुछ खास तस्वीरें।
नई हेड कोच की देखरेख में भारतीय टीम ने शुरू करी तैयारियां
Hello from Harare 👋#TeamIndia | #ZIMvIND pic.twitter.com/Ds9gKppjS1
— BCCI (@BCCI) August 14, 2022
इंडियन टीम 18 अगस्त से जिम्बाम्बे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। जिसके लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी जिंबाब्वे दौरे पर पहुंच चुके हैं। आपको बता दें कि जिम्बाम्बे में पहुंचकर टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने नए हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण की देखरेख में अपनी तैयारियों की शुरुआत कर दी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार के दिन खेला जाएगा। इसके बाद अगले दो मुकाबले 20 अगस्त और दूसरा मुकाबला 22 अगस्त को होगा।
केएल राहुल को सौंपी गई टीम इंडिया की कमान

वैसे तो इस दौरे के लिए शिखर धवन को बताओ कप्तान नियुक्त किया गया था। लेकिन जब से केएल राहुल ने टीम इंडिया में अपनी वापसी को दर्ज कराया है। तब से टीम में शिखर धवन को हटाकर के केएल राहुल को कप्तानी सौंप दी है। टीम इंडिया ने साल 2016 के बाद पहली बार भीमराव अंबेडकर दौरा किया है। भारतीय टीम ने पिछली बार एमएस धोनी की कप्तानी का दौरा किया था इस बार टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे।
Read More : विराट और धवन के बाद अय्यर ने रचा वनडे क्रिकेट इतिहास, अपने नाम किया ये बड़ा रिकॉर्ड