ZIM vs IND: हेड कोच लक्ष्मण की देखरेख में शुरू हुई टीम इंडिया की प्रैक्टिस, 18 अगस्त को शुरू होगा टूर्नामेंट
ZIM vs IND: हेड कोच लक्ष्मण की देखरेख में शुरू हुई टीम इंडिया की प्रैक्टिस, 18 अगस्त को शुरू होगा टूर्नामेंट

भारत को मुंबई के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इसका आगाज 18 अगस्त से हरारे के मैदान में हो जाएगा। आपको बता दें कि टीम इंडिया जिंबाब्वे दौरे के लिए पहुंच चुकी है और भारतीय टीम के खिलाड़ियों के हेड कोच इस दौरे के लिए वीवीएस लक्ष्मण को रखा गया है। ऐसे में हेड कोच की निगरानी में टीम इंडिया ने अपनी तैयारियों की शुरुआत करती है। आपको बता दें कि बीसीसीआई ने हाल ही में टीम इंडिया के पहले अभ्यास सत्र के कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, तो चलिए आपको दिखाते हैं यह कुछ खास तस्वीरें।

Read More : IND vs ZIM: जिम्बाब्वे दौरे पर शिखर धवन को लगा बड़ा झटका, धवन के हाथों से फिसली कप्तानी,-ये खिलाड़ी बना नया कप्तान

नई हेड कोच की देखरेख में भारतीय टीम ने शुरू करी तैयारियां

इंडियन टीम 18 अगस्त से जिम्बाम्बे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। जिसके लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी जिंबाब्वे दौरे पर पहुंच चुके हैं। आपको बता दें कि जिम्बाम्बे में पहुंचकर टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने नए हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण की देखरेख में अपनी तैयारियों की शुरुआत कर दी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार के दिन खेला जाएगा। इसके बाद अगले दो मुकाबले 20 अगस्त और दूसरा मुकाबला 22 अगस्त को होगा।

केएल राहुल को सौंपी गई टीम इंडिया की कमान

team india
team india

वैसे तो इस दौरे के लिए शिखर धवन को बताओ कप्तान नियुक्त किया गया था। लेकिन जब से केएल राहुल ने टीम इंडिया में अपनी वापसी को दर्ज कराया है। तब से टीम में शिखर धवन को हटाकर के केएल राहुल को कप्तानी सौंप दी है। टीम इंडिया ने साल 2016 के बाद पहली बार भीमराव अंबेडकर दौरा किया है। भारतीय टीम ने पिछली बार एमएस धोनी की कप्तानी का दौरा किया था इस बार टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे।

Read More : विराट और धवन के बाद अय्यर ने रचा वनडे क्रिकेट इतिहास, अपने नाम किया ये बड़ा रिकॉर्ड