सर्जरी के बाद KL Rahul ने शेयर की पहली तस्वीर, बैसाखी के सहारे चलते आए नजर
By Sangeeta Tiwari On May 16th, 2023

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान KL Rahul ने सर्जरी के बाद अपनी पहली फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें वह बैसाखी पर नजर आ रहे हैं। KL Rahul आईपीएल 2023 के एक मैच के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके चलते वह आईपीएल के इस 16वें सीजन से बाहर हो गए थे लेकिन अब वह तेजी के साथ रिकवरी कर रहे हैं। उनके चेहरे पर चोट से उबरने की खुशी साफ नजर आ रही है, लेकिन चोटिल होने के कारण केएल राहुल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भाग लेने में असमर्थ रहेंगे।
निकले अथिया संग घूमने
सर्जरी के कारण केएल राहुल इस समय देश से बाहर चल रहे हैं। उनका ऑपरेशन सफल तरीके से हो गया है। इसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी के साथ कुछ वक्त बिताने के बारे में सोचा, जिसके चलते वह अथिया संग बाहर टहलने निकले। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो फोटोस शेयर की है, उसमें एक फोटोस में उन्हें बैसाखी के सहारे चलते देखा जा सकता है, वहीं दूसरी तस्वीर में वह अपनी पत्नी अथिया के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। शेयर की गई उनकी इन फोटोस पर सुनील शेट्टी, मोहसिन खान समेत कई खिलाड़ियों और सेलेब्स द्वारा कमेंट किए गए हैं।
View this post on Instagram
जल्द वापसी के लिए हो रहे बेचैन
केएल राहुल टीम में जल्द वापस आने का प्रयास कर रहे हैं। सर्जरी के बाद उन्होंने फैंस से कहा नमस्कार साथियों अभी-अभी मेरी सर्जरी हुई है, जोकि कामयाब साबित हुई। इस बात के लिए डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मचारियों को भी बहुत-बहुत धन्यवाद। जिनके संरक्षण में मैं आराम से था और सब कुछ अच्छे से हो गया। मैं अब आधिकारिक रूप से सही होने की कगार पर पहुंच चुका हूं। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन और मैदान पर अपनी वापसी के लिए प्रतिबद्ध हूं।
आरसीबी के खिलाफ खेले गए मैच में हुए चोटिल
लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान केएल राहुल कुछ सप्ताह पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले जा रहे मैच के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके चलते उन्हें आईपीएल 2023 से बाहर होना पड़ा। उन्होंने आरसीबी की पारी में दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर फील्डिंग के दौरान पैर में खिंचाव महसूस किया, जिसके चलते राहुल गेंद के पीछे दौड़ते हुए रुक गए। उसके बाद उन्हें दर्द से करहाते हुए देखा गया। फिर टीम के फिजियो द्वारा उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया, जिसके चलते अब केएल राहुल आईपीएल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से बाहर हो चुके हैं।