IPL 2023, MI vs GT : सूर्यकुमार यादव ने खोले अपनी इस आक्रमक बल्लेबाजी के राज.... 'मेरे दिमाग में दो शॉट थे'

IPL 2023, MI vs GT : आईपीएल 2023 के 23वें सीजन के रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं, इसी सीजन का 57वां मुकाबला कल 12 मई को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया, जिसमें दोनों ही टीमों की तरफ से तूफानी बल्लेबाजी का नजारा सामने आया। जहां पहले मैदान पर उतरु मुंबई इंडियंस के ताबड़तोड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपनी आक्रमक बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया, वही लक्ष्य के पीछे उतरी गुजरात टाइटंस के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज राशिद खान भी तूफानी पारी खेलते नजर आए।

इस मुकाबले के दौरान सूर्यकुमार यादव ने तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 49 गेंदों में 11 चौके छह छक्के जड़ 210.20 के स्ट्राइक रेट के साथ नाबाद सेंचुरी बनाते हुए 103 रन बनाए, वही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए राशिद खान भी 32 गेंदों में तीन चौके 10 छक्के जड़ 246.88 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 79 रन बनाने में कामयाब रहे। हालांकि ऐसी आक्रमक पारी खेलने के बाद भी राशिद खान गुजरात टाइटंस को जीत दिलाने में नाकाम रहे, और यह मुकाबला 27 रनों के अंतर के साथ मुंबई इंडियंस ने जीत लिया। इस मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने अपनी इस तूफानी बल्लेबाजी के कई राज बताएं।

200 के चेज जैसी बल्लेबाजी मीटिंग में ही हो चुकी थी तंय

मुंबई और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी की, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। प्लेयर ऑफ द मैच चुनने के बाद सूर्यकुमार यादव ने बताया कि ऐसा कहा जा सकता है, कि यह पारी मेरी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक थी। जब कभी भी मैं रन बनाता हूं तो मुझे यही महसूस होता है कि टीम को जीतना ही चाहिए। उससे भी अधिक महत्वपूर्ण बात यह रही, कि हमने आज पहले बल्लेबाजी की। टीम मीटिंग के दौरान ही हम यह डिसाइड कर चुके थे, कि खेल के दौरान हम अपनी वही स्पीड रखेंगे जो 200 से अधिक रनों के लक्ष्य का पीछा करते समय करते हैं।

मेरे दिमाग में दो शॉट चल रहे थे

सूर्यकुमार यादव ने आगे बताया कि, उस समय मैदान में ओस छाई हुई थी, जोकि 7-8वें ओवर से ही रही। लेकिन मेरा मकसद सीधे हिट करना नहीं था बल्कि मैं यह जानता था कि मुझे कौन से शॉट खेलने हैं। मेरे दिमाग में जो दो शॉट चल रहे थे उनमें से एक था फाइन लेग पर और एक थर्ड मैन के ऊपर, वही 75-80 मीटर की एक तरफ बाउंड्री भी थी, जिसके चलते मैंने थर्ड मैन के ऊपर स्कूप करने य स्क्वायर लेग के ऊपर से फ्लिप करने के लिए तैयार था। मैं स्ट्रेट शॉट लगाने के बारे में बिल्कुल भी विचार नहीं कर रहा था, क्योंकि मैं किसी भी मैच से पहले बहुत अधिक अभ्यास करता हूं, इसलिए जब कभी भी मैं किसी मैच में खेलने के लिए आता हूं, तो मैं पूर्ण रूप से अपने आप को एक्सप्रेस करने के लिए तैयार रहता हूं।

Read Also:-IPL 2023 : वानखेड़े में आई सूर्यकुमार की सुनामी, कोहली और सहवाग हुए मुरीद, ‘तुला मानला भाऊ….’जानिए मतलब