KKR vs SRH : आज के महामुकाबले में बने 11 बड़े रिकॉर्ड, हार के बाबजूद भी रिकार्ड्स लिस्ट में छाए नितीश राणा
KKR vs SRH : आज के महामुकाबले में बने 11 बड़े रिकॉर्ड, हार के बाबजूद भी रिकार्ड्स लिस्ट में छाए नितीश राणा

KKR VS SRH : आईपीएल सीजन 16 के 19 से मुकाबले में केकेआर बनाम हैदराबाद के बीच एक शानदार भिड़ंत देखने को मिली। जहां केकेआर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया तो वही जवाब में हैदराबाद की टीम ने मौके का फायदा उठाते हुए निर्धारित 20 ओवर में 228 रन बनाए इस मुकाबले में केकेआर की टीम को भी जहां 23 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

वही आज के इस महामुकाबले में पूरे 11 बड़े रिकॉर्ड्स बने हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद और केकेआर के बीच अब तक कुल 24 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें केकेआर की टीम ने 15 मुकाबले जीते हैं तो वहीं हैदराबाद की टीम ने 9 मुकाबले जीतने का काम किया है।

ईडन गार्डन में आईपीएल की सबसे ज्यादा पारियां
232/2 – केकेआर बनाम एमआई, 2019
228/4 – SRH बनाम KKR, आज
218/4 – केकेआर बनाम पीबीकेएस, 2019
213/4 – आरसीबी बनाम केकेआर, 2019

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर
231/2 बनाम आरसीबी, हैदराबाद, 2019
228/4 बनाम केकेआर, कोलकाता, 2023
219/2 बनाम डीसी, दुबई, 2020
212/6 बनाम पीबीकेएस, हैदराबाद, 2019

आईपीएल में सबसे ज्यादा डक
15 – मनदीप सिंह
14 – सुनील नारायण
14 – दिनेश कार्तिक
14 – रोहित शर्मा

कप्तान नितीश राणा ने अब तक आईपीएल में अपने 200 चौके पूरे कर लिए हैं।

भुवनेश्वर कुमार ने अब आईपीएल में अपने 150 मुकाबले पूरे कर लिए हैं।

हैरी ब्रुक ने आज आईपीएल में अपना पहला शतक जड़ा है।

एडन मार्क्रम ने आज आईपीएल में चौथी बार अर्धशतक लगाया है।

रिंकू सिंह ने आज आईपीएल करियर का डेब्यू अर्धशतक लगाया है।

नितीश राणा ने आज अपने आईपीएल करियर का 17 अर्धशतक लगाया है।

आईपीएल 2023 में आंद्रे रसैल बनाम आरए लेग-स्पिन
पारी : 4, रन: 10, बॉल्स: 12, 6s: 1, डॉट्स: 7, विकेट: 3

Read More :  SRH VS KKR : सनराइजर्स हैदराबाद के आगे ताश के पत्तों की तरह बिखरी केकेआर की टीम 12 रनों से दी करारी शिकस्त