KKR vs RR : 2 रनों के अंतर से शतक तक पहुंचने में हुए नाकाम, ईडन गार्डंस में मचाया तहलका, जानिए बटलर के रन आउट पर क्या बोले यशस्वी जयसवाल

KKR vs RR : आईपीएल 2023 का 23 वां सीजन चल रहा है, जिसका 56वां मुकाबला कल राजस्थान रॉयल्स और केकेआर के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया। इस मुकाबले के दौरान राजस्थान रॉयल्स के ताबड़तोड़ बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कोलकाता के ईडन गार्डंस में धुआंधार बल्लेबाजी कर तहलका मचा दिया। मात्र 13 गेंदों में यशस्वी ने आईपीएल इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी जड़ी। मैदान पर आते ही उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए पहले ही ओवर में 26 रन बनाए। 47 गेंदों में वह 12 चौके और 5 छक्के जड़ नाबाद 98 रन बनाने में कामयाब रहे। मात्र 2 रनों से वह शतक तक पहुंचने मे नाकाम साबित हुए।

यशस्वी जयसवाल न सिर्फ 13.1 ओवर में अपनी टीम को शानदार जीत दिलाने में कामयाब रहे, बल्कि जीत के साथ-साथ उन्होंने अपनी टीम का नेट रन रेट भी काफी बेहतर बनाए रखा। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने यशस्वी जायसवाल को छक्का ठोक कर शतक जड़ने का बेहतरीन मौका दिया, लेकिन 14वें ओवर की पहली गेंद पर वह चौका जड सके, जिसके चलते वह सेंचुरी बनाने से मात्र 2 रनों से पीछे रह गए। यशस्वी जयसवाल को उनकी इस ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया।

मुझे खुद पर है विश्वास

इस बेहतरीन जीत के बाद यशस्वी जायसवाल ने बताया, कि हमेशा से ही मेरे दिमाग में एक ही बात चलती रही है, कि मैं मैदान पर जाकर काफी बेहतर खेल सकूं। आज इस प्रदर्शन के बाद मैं काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं। ऐसा इसलिए नहीं कि मैं जो करने के बारे में विचार करता हूं, वह हो जाता है, बल्कि इसलिए कि मैं तैयारी ही बेहतर करता हूं और इसके साथ-साथ मुझे अपने ऊपर पूर्ण विश्वास भी है। मैं जानता हूं कि अगर मैं बेहतर करूंगा तो परिणाम भी बेहतर ही आएंगे।

दिमाग में सिर्फ नेट रन रेट ही चल रहा था

यशस्वी जायसवाल ने आगे बताया कि जीत का शॉट ही मेरे लिए बेहद शानदार एहसास था। मैं इस खेल को खत्म करने के साथ-साथ मैच भी जीतना चाहता था। मैच जीतना मेरा लक्ष्य रहा है। मैं इस बात का बहुत आभारी हूं, कि इतने बड़े क्रिकेटर से मुझे अपने जीवन में सीखने का मौका मिल रहा है हालांकि मैं पूरा प्रयास कर रहा हूं। शतक तक पहुंचने में हुई चूक पर उठ रहे सवालों को लेकर यशस्वी जायसवाल ने बताया जहां तक मैं समझता हूं हमारे दिमाग में सिर्फ नेट रन रेट ही चल रहा था। मेरा और संजू सैमसन का सिर्फ एक ही लक्ष्य था और वह यह कि इस खेल को कितनी जल्दी से जल्दी खत्म कर सकू।

बटलर के रन आउट पर मत लो टेंशन

यशस्वी जयसवाल ने बताया कि संजू भाई ने कहा कि बटलर के रनआउट पर किसी प्रकार की कोई टेंशन मत लो। जहां तक मैं समझता हूं कि खेल में तो ऐसा लगा ही रहता है। जब तक इस प्रकार की स्थिति नहीं खड़ी होगी तब तक हम बेहतर करना कैसे सीखेंगे। इस तरह के कारणों को देखने से ही हमें बेहतर करने की जिम्मेदारी सीखने को मिलती है।

बटलर के रन आउट होने पर जब संजू भाई मैदान पर आए तो उन्होंने कहा कि अपने खेल पर ध्यान रखो और अपना खेल खेलते रहो। बटलर के रन आउट के बारे में व्यर्थ विचार मत करो। मैं इस आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट का शुक्रिया करता हूं, कि जहां मेरे जैसे युवा खिलाड़ियों को आकर प्रदर्शन करने का मौका मिला। यह वह मंच है जिस पर खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन के साथ-साथ अपने सपने को भी पूरा कर सकते हैं।

यशस्वी जयसवाल पहुंचे दूसरे स्थान पर

इस बेहतरीन पारी के साथ आईपीएल 2023 में यशस्वी जायसवाल अब तक के सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन चुके हैं। यशस्वी पर्पल कैप की रेस में फाफ डू प्लेसिस से बस 1 रन ही पीछे चल रहे हैं। उनके नाम 12 मैचों में 575 रन हो चुके हैं, अब तक उन्होंने एक शतक और चार अर्धशतक जड़े हैं।

Read Also:-IPL 2023, CSK vs DC : डेविड वॉर्नर की गलती से दिल्ली कैपिटल्स को मिली  24 रनों से  शिकस्त, महेंद्र सिंह धोनी की टीम के लिए प्ले ऑफ का रास्ता हुआ आसान