IPL 2023, CSK vs DC : डेविड वॉर्नर की गलती से दिल्ली कैपिटल्स को 24 रनों से मिली शिकस्त, महेंद्र सिंह धोनी की टीम के लिए प्ले ऑफ का रास्ता हुआ आसान
IPL 2023, CSK vs DC : डेविड वॉर्नर की गलती से दिल्ली कैपिटल्स को 24 रनों से मिली शिकस्त, महेंद्र सिंह धोनी की टीम के लिए प्ले ऑफ का रास्ता हुआ आसान

IPL 2023, CSK vs DC : आईपीएल 2023 के 23वें सीजन का 55वां मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स के लिए घरेलू टीम चेन्नई सुपर किंग्स के सामने टिकना एक बहुत ही कड़ी चुनौती साबित हुई। मैच की शुरुआत से पहले महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, जिसके चलते उन्होंने 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 167 रन बनाए। वहीं लक्ष्य के पीछे उतरी डेविड वॉर्नर की टीम उनके इस लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी और इस मुकाबले में उसे 27 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी।

चेन्नई ने दिया 168 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, जिसके चलते सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड 18 गेंदों में 24 रन बनाने में कामयाब रहे। इसके साथ ही उनके सलामी बल्लेबाज कॉन्वे मात्र 10 रन ही बना सके। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे अजिंक्य रहाणे में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान निभाते हुए 21 रन बनाए, वही नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे मोईन अली मात्र 7 रन ही बना सके। शिवम दुबे बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 12 गेंदों में 3 छक्कों की सहायता से 25 रन बनाने में कामयाब रहे। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर को ललित यादव से 3 ओवर गेंदबाजी करना काफी महंगा साबित हुआ।

इसके साथ ही अंबाती रायडू ने भी 23 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। मैच के आखिरी में रविंद्र जडेजा 21 रन बनाने में कामयाब रहे, तो वहीं कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी 9 गेंदों में 20 रनों की बेहद शानदार पारी खेलते नजर आए। दिल्ली कैपिटल के लिए मिचेल मार्श 3 विकेट, अक्षर पटेल दो विकेट, अपने नाम कर सके। उनके अतिरिक्त कुलदीप यादव और ललित यादव एक – एक विकेट ले सके।

डेविड वॉर्नर की गलती से दिल्ली कैपिटल्स की हुई हार

लक्ष्य के पीछे उत्तरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। कप्तान और सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर तो अपना खाता तक खोलने में असमर्थ रहे। वही दूसरे सलामी बल्लेबाज फिट सॉल्ट 17 रनों पर पवेलियन लौट गए। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे मिचेल मार्श 14 रनों में ही आउट हो गए। मनीष पांडे बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों में 27 रन बनाने में कामया्।

जहां रिली रोसो 35 रन बनाने में कामयाब रहे, वहीं रिपल पटेल मात्र 10 रन ही बना सके। मैच के अंत में अक्षर पटेल 21 रन बनाने में कामयाब रहे लेकिन उनकी टीम को 24 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी। वॉर्नर ने अक्षर को नंबर 7 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा, टीम के लिए उनका यह फैसला गलत साबित हुआ। दीपक चाहर सीएसके के लिए 2 विकेट अपने नाम कर सके मथीसा पथिराना भी बजने में कामयाब रहीं, अक्षर पटेल को डेविड वॉर्नर ने नंबर 7 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जोकि उनकी टीम के लिए एक बहुत ही गलत फैसला साबित हुआ।

Read Also:-IPL 2023, MI vs RCB : कप्तान रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार को नजरअंदाज कर इन खिलाड़ियों को बताया टीम का भविष्य, ठहराया जीत का हकदार