RCB VS DC : “जीतना आसान नहीं था लेकिन…”, डुप्लेसिस ने विराट नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय
RCB VS DC : “जीतना आसान नहीं था लेकिन…”, डुप्लेसिस ने विराट नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय

KKR VS RCB : आईपीएल 2023 का 9वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच में खेला गया। जहां आरसीबी ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया तो वही कोलकाता की टीम ने सात विकेट के नुकसान पर आरसीबी को जीत के लिए 205 रनों का स्कोर दिया जिसके बाद मैदान पर उतरी आरसीबी की टीम इस स्कोर को हासिल करने में नाकामयाब रही और उसे आईपीएल में हार का मुंह देखना पड़ा।

Read More : आईपीएल 2023 में इस ओपनिंग जोड़ी के साथ मैदान में उतर सकती है सनराइजर्स हैदराबाद, इन खिलाड़ियों को मिल सकती है जिम्मेदारी

फ़ाफ़ डु प्लेसिस ने दिया बड़ा बयान

“हमने इसे गेंद के साथ अच्छी तरह से स्थापित किया था, शायद 13 ओवर के आसपास 100/5 पर, हमने उस विकेट पर 20-25 रन अतिरिक्त दे दिए। शार्दुल अविश्वसनीय रूप से अच्छा खेले, उन्होंने खेल को हमसे दूर ले लिया और केकेआर के लेग स्पिनरों ने शानदार गेंदबाजी की। वे हमारे ऊपर आ गए, नरेन और चक्रवर्ती के साथ, उन्होंने हम पर वास्तव में अच्छी तरह से दबाव डाला। क्योंकि यह लेग स्पिनर्स या मिस्ट्री स्पिनर्स का स्वभाव है। ”

हमारी बल्लेबाजी बहुत औसत थी

कप्तान ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि,

“यह अभी भी एक अच्छा विकेट था, हमारी बल्लेबाजी बहुत औसत थी और जब हम इस तरह के खेल हारते हैं तब भी हमें यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता होती है कि हम लक्ष्य के करीब पहुंचें, कम से कम आज रात लगभग 160। टी20 क्रिकेट का खेल बहुत तेजी से आगे बढ़ता है, हम अपने सबक सीखने की कोशिश करेंगे, बस यह सुनिश्चित करेंगे कि हम उन चीजों में बदलाव करें जिन पर हम काम करते हैं। “

यह कहना उचित होगा कि आज रात यह हमसे थोड़ा दूर हो गया, सामरिक रूप से हम थोड़ा बेहतर हो सकते थे। डेथ बॉलिंग करना कभी भी सबसे आसान काम नहीं होता है, सिराज और हर्षल डेथ ओवरों में बेहतरीन गेंदबाज हैं और बस यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि हम अपनी योजनाओं पर थोड़ा काम करें।

केकेआर से हारी आरसीबी

205 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी आरसीबी की कोई खास शुरुआत नहीं हुई जहां टीम के विराट कोहली 18 गेंदों 21 रन बनाए तो वही टीम के कप्तान फाफ ने 12 गेंदों पर 23 रन बनाने का काम किया । मिचेल ब्रेसवेल ने 18 गेंदों पर 19 रन बनाए तो वही टीम के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने 5 रन बनाने का काम किया ।

आरसीबी के लिए हषर्ल पटेल अपना खाता भी नहीं खोल पाए और सोने पर ही अपना विकेट गंवा बैठे टीम के लिए शहबाज अहमद ने एक रन बनाया तो वही दिनेश कार्तिक 9 रनों पर ही अपना विकेट गंवा बैठे टीम के लिए अनुज रावत ने 1 रन तो वहीं सैम करन ने भी एक ही रन बनाया। टीम के लिए डेविड विली ने 20 रन आकाश दीप ने 17 रन बनाए ।

Read More : RCB VS MI :“मुझे उसके बिना खेलने में…”, पहला ही मैच में करारी शिकस्त के बाद कप्तान रोहित शर्मा को सताई बुमराह की याद, दिया ये बड़ा बयान