KKR VS DC : "हमने पावरप्ले में वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की....", कुलदीप यादव ने दिया बड़ा बयान
KKR VS DC : "हमने पावरप्ले में वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की....", कुलदीप यादव ने दिया बड़ा बयान

KKR VS DC : आज आईपीएल 2023 का 28 वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स बनाम केकेआर के बीच देखने को मिला । दोनों ही टीमों के बीच यह कड़ी टक्कर दिल्ली के होम ग्राउंड यानी के अरुण जेटली स्टेडियम में हुई दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया तो वहीं केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर महज 127 रनों का छोटा सा लक्ष्य जीत कर लिया ।

Read More : आईपीएल 2023 के लिए ये तीन ओपनिंग कोम्बिनेशन मैदान में उतार सकती है राजस्थान रॉयल्स

कुलदीप यादव ने दिया बड़ा बयान

“हमने पावरप्ले में वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की, तीन, चार विकेट हासिल किए, मुझे लगता है कि यह हमारे लिए खेल बदलने वाला था। मुझे तेज गेंदबाजी करना पसंद है, भविष्य में भी मैं तेज गेंदबाजी करूंगा ताकि बल्लेबाज अनुमान लगाते रहें। मुझे लगता है कि हमने अच्छी गेंदबाजी की, शायद यह सबसे कम था जिसे हम उनके लाइन-अप को देखते हुए सीमित कर सकते थे। मुझे लगता है कि हम इसका पीछा कर सकते हैं।”

पहली पारी का पूरा हाल

टॉस हारकर मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की टीम की शुरुआत ठीक ठीक थी। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने 39 गेंदों पर 47 रनों की पारी खेली है तो वहीं लिटन दास ने 4 गेंदों पर 4 रन बनाए टीम के लिए वेंकटेश्वर अपना खाता खोलने में भी ना कामयाब रहे। वहीं टीम के कप्तान टेलर ने 4 रन मनदीप ने 12 रन रिंकू सिंह ने 6 रनों की पारी खेली टीम के लिए सुनील ने 4 रन तो वही आंद्रे रसल ने 38 रनों का योगदान टीम को दिया।

वहीं अनुकूल रॉय भी शून्य पर अपना विकेट गंवा बैठे तो वही उमेश यादव ने 3 रन और चक्रवर्ती 1 रन बनाने का काम किया वही बात अगर दिल्ली की तरफ से गेंदबाजी की करें तो बता दें कि इशांत शर्मा ने 2 विकेट अक्षर पटेल ने दो विकेट कुलदीप यादव ने 2 विकेट तो वही दे दो विकेट लेने में कामयाब हुए वहीं मुकेश कुमार को 1 विकेट हासिल हुआ।

Read More : VIDEO: 8 विकेट लेने के बावजूद भी कुलदीप हुए दूसरे टेस्ट से बाहर, तो दर्द को हंसी में छुपाते आए नजर