विराट कोहली की फॉर्म को लेकर अब बदले विश्व कप विजेता कपिल देव के सुर, बातों-बातों में किया सपोर्ट
विराट की फॉर्म को लेकर बोले कपिल, बातों-बातों में किया सपोर्ट

कपिल देव: एशिया कप का आगाज हो चुका है और भारत इस में अपना पहला मैच जीत के साथ शुरू कर चुकी है। हालांकि टीम इंडिया मैं पूर्व कप्तान रह चुके विराट कोहली ने एक लंबे ब्रेक के बाद टीम में अपनी वापसी को दर्ज कराया है और उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ भी 35 रनों की शानदार पारी खेली, रविवार को दुबई में खेले गए। मैच के दौरान पाकिस्तान को भारत ने 5 विकेट से हराया। कई सारे जानकारों ने अपनी अपनी राय रखी है। ऐसे में कपिल देव ने भी अपनी बात को सबके सामने रखा है।

Read More : एशिया कप में इतिहास रचने से महज 1 कदम दूर है रोहित शर्मा, भारत की जीत के साथ बना देंगे ये खास रिकॉर्ड

कपिल देव ने कहीं यह बड़ी बात

kapil dev

भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने भी एएनआई के साथ खास बातचीत की है और कहा है कि वह कोहली की फॉर्म को लेकर ज्यादा फिक्र मंद नहीं थे। और बल्कि वह कोहली को टीम में देख कर खुश हैं। उन्होंने बताया है कि विराट को अपने शॉट खेलते हुए थोड़ा सा और आत्मविश्वास से बड़ा होना चाहिए। उन्होंने कहा है कि पारी की शुरुआत में विराट को किस्मत का साथ मिला।

विराट कोहली को लेकर कहीं यह बड़ी बातें

virat kohli
virat kohli

उन्होंने कहा है कि मैं विराट की फॉर्म को लेकर के बिल्कुल भी फिक्र मंद नहीं हूं। उन्हें टीम में दोबारा देखकर खुशी हो रही है। मैंने कुछ शॉट्स देखे हैं जिनमें उन काफी असर पड़ा। मैं चाहता हूं कि वह और सहज होकर खेल है। वह वापसी कर रहे हैं और अच्छे लग रहे हैं। पहले ओवर में उन्हें किस्मत का साथ मिला लेकिन असल बात यह थी कि वह क्रीज पर मौजूद थे और जब वह खेलते हैं तो उनका एटीट्यूड आज से नहीं बल्कि बीते 10 सालों से मेरे को बेहद पसंद है।

आप देश के लिए रन बनाओ

kapil dev

उन्होंने कहा है कि मुझे लगता है कि देश के लिए रन बनाने पर फोकस नहीं करना चाहिए। बल्कि इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि आप देश के लिए खेल रहे हैं और यह सबसे बड़ी बात यह है उन्हें अभी यह लगना चाहिए कि वह देश के लिए खेल रहे हैं। कोई भी खिलाड़ी हर मैच में जीरो नहीं बना सकता। मुझे लगता है कि उनकी क्षमता और प्रतिभा के दम पर उन्हें फॉर्म में आने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।

Read More : जब एशिया कप में इन 3 मैचों के दौरान हैरान रह गयी थी दुनिया, टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने पाक के गेंदबाजों को किया था बेबस