एशिया कप में इतिहास रचने से महज 1 कदम दूर है रोहित शर्मा, भारत की जीत के साथ बना देंगे ये खास रिकॉर्ड
एशिया कप 2022 : इतिहास रचने से महज कदम दूर है रोहित शर्मा, भारत की जीत के साथ बना देंगे ये खास रिकॉर्ड

टीम इंडिया एशिया कप में अपना दूसरा मैच हांगकांग के खिलाफ 30 अगस्त को खेलने वाली है। इस बड़े टूर्नामेंट में भारत ने अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। जहां टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की थी। 31 अगस्त को हांगकांग के खिलाफ खेले जाने वाला यह मैच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के लिए काफी ज्यादा अहम होने वाला है। आपको बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया इस मुकाबले में यकीनन जीतना चाहेगी और अगर टीम इंडिया जीतती है, तो रोहित शर्मा इसी के साथ एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।

Read More : 4 खिलाड़ी जो एशिया कप 2022 में जीत सकते हैं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब, अपने प्रदर्शन से उड़ाते हैं गर्दा

अपने इस रिकॉर्ड से महज एक कदम दूर है यह खिलाड़ी

rohit sharma

रोहित शर्मा एंड कंपनी का 23 अगस्त को हांगकांग को चित करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। रोहित शर्मा ने अभी तक 36 t20 इंटरनेशनल मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है। जिसमें खिलाड़ी ने 30 मैचों में जीत हासिल की है। अगर टीम इंडिया 31 अगस्त को यह मुकाबला जीतने में कामयाब होती है तो रोहित शर्मा इस फॉर्मेट में 31 बार जीत हासिल करेंगे और इसी के साथ को सबसे ज्यादा T20 मैच जीतने के मामले में दूसरे भारतीय कप्तान बन जाएंगे।

विराट को पीछे छोड़ने का है शानदार मौका

virat kohli

बतौर कप्तान टीम इंडिया की सबसे ज्यादा मैच देखने के लिए इस में रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों बराबरी के पास आकर खड़े हो गए हैं। विराट कोहली ने 50 टी-20 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की थी। जिसमें से 30 मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली थी। रोहित शर्मा एक और जीत दर्ज कर आते ही विराट कोहली को पछाड़ देंगे आपको बता दें कि रोहित शर्मा की नजर विराट के साथ रिकॉर्ड को तोड़ने पर है। भारत के लिए सबसे ज्यादा मैच धोनी ने जीते हैं और भारत के लिए उन्होंने 42 T20 मैच में जीत दिलाई है।

एक नजर एशिया कप के पूरे शेड्यूल पर

asia cup
asia cup

पहला मैच 27 अगस्त अफगानिस्तान जीता
दूसरा मैच 28 अगस्त भारत जीता
तीसरा मैच 30 अगस्त बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान
चौथा मैच 31 अगस्त भारत बनाम क्वालीफायर
पांचवां मैच 1 सितंबर श्रीलंका बनाम बांग्लादेश
छठा मैच 2 सितंबर पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर
सातवां मैच 3 सितंबर बी1 बनाम बी2
आठवां मैच 4 सितंबर ए1 बनाम ए2
नौवां मैच 6 सितंबर ए1 बनाम बी1
दसवां मैच 7 सितंबर ए2 बनाम बी2
11वां मैच 8 सितंबर ए1 बनाम बी2
12वां मैच 9 सितंबर बी1 बनाम ए2
फाइनल मैच 11 सितंबर

Read More : ASIA CUP 2022: 132 देशों में होगा एशिया कप का लाइव प्रसारण, जानिए कब और कहां देख पाएंगे मैच, प्लेइंग 11 की जाने पूरी जानकारी