Jos Buttler ने गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, अपनी पारी से मचाया कोहराम,खेली 42 गेंदों पर ऐतिहासिक पारी

Jos Buttler: इस समय आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे कई खिलाड़ी इंग्लैंड में खेले जा रहे T20 ब्लास्ट में ताबड़तोड़ प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। इनमें कुछ खिलाड़ी तो ऐसे हैं, जो आईपीएल के दौरान टीम के कप्तान भी रह चुके हैं। तो वहीं कुछ खिलाड़ी आईपीएल के दौरान टीम के लिए बेहतरीन पारी खेलते भी नजर आए हैं।

लेकिन इन सभी खिलाड़ियों में से कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे हैं, जो आईपीएल में कुछ खास कमाल नहीं कर सके। लेकिन अब T20 ब्लास्ट में जाते ही यह खिलाड़ी अपने बल्ले से आग बरपाते नजर आ रहे हैं। यहां किसी और की नहीं बल्कि राजस्थान रॉयल्स के जोश बटलर की बात हो रही है, जिन्होंने T20 ब्लास्ट में अपनी धुआंधार पारी से कोहराम मचा दिया है।

जोस बटलर ने खेली ऐतिहासिक पारी

इंग्लैंड में खेले जा रहे T20 ब्लास्ट के दौरान राजस्थान रॉयल्स के ओपनर बल्लेबाज जोश बटलर T20 ब्लास्ट में आक्रमक पारी खेलते हुए कोहराम मचाते नजर आए। उन्होंने गेंदबाजों को किसी प्रकार की कोई रियायत नहीं दी, और उनकी धज्जियां उड़ा कर रख दी। इसके साथ ही उन्होंने पोस्ट शायर के सभी गेंदबाजों की तबीयत से धुनाई की कल 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भी खेला जा रहा है और इसके साथ-साथ वैटलिटी T20 ब्लास्ट में लेस्टरशायर और वोस्टरशायर के बीच भी रोमांचक मुकाबला खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए वोस्टर शायर द्वारा 9 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए गए।

वही जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी लेस्टरशायर की टीम मैदान पर आई, तो जोश बटलर टीम को काफी बेहतरीन शुरुआत दिलाते नजर आए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान जमकर चौके और छक्के जड़े। पारी के दौरान 42 गेंदों का सामना करते हुए 139 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने 58 रन बनाए। उनकी पारी की सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के लगाए हैं ।बल्कि इस बेहतरीन पारी के चलते लेस्टरशायर 4 विकेट से जीतने में कामयाब रहा।

आईपीएल में नहीं दिखा सके तूफानी प्रदर्शन

आईपीएल के दौरान राजस्थान रॉयल्स की तरफ से लंबे समय से धमाल मचा रहे जोस बटलर का पिछले साल आईपीएल में काफी बेहतरीन प्रदर्शन रहा था, लेकिन इस साल आईपीएल के 16वे संस्करण में जोश बटलर का प्रदर्शन औसत रहा है। सीरीज की शुरुआत में जब बटलर ने अपनी बल्लेबाजी दिखाई, तो ऐसा प्रतीत हुआ इस साल जोश बटलर आईपीएल की ऑरेंज कैप पर काबिज हो जाएंगे। लेकिन समय के साथ-साथ जोश बटलर भी अपनी फार्म से काफी नीचे जाने लगे हैं।

आईपीएल 2023 के दौरान जोश बटलर 14 मैच खेलते हुए 28 की औसत से 392 रन बनाने में कामयाब रहे। जो इस साल ऑरेंज कैप के विजेता रहे , शुभमन गिल के रनों का आधा है। ऐसी स्थिति में यह कहना कदापि गलत नहीं होगा कि जोश बटलर ने राजस्थान रॉयल्स को तगड़ा नुकसान कराया है।

 

Read Also:-Video : KL Rahul ने खेली आक्रमक पारी, गेंदबाजों की धुनाई कर 17 चौके और 3 छक्के जड़ खेली 188 रनों की तूफानी पारी