Video : KL Rahul ने खेली आक्रमक पारी, गेंदबाजों की धुनाई कर 17 चौके और 3 छक्के जड़ खेली 188 रनों की तूफानी पारी

KL Rahul : इन दिनों भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के ओवल मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम के कई बड़े खिलाड़ी भाग नहीं ले सके हैं, उन्हीं खिलाड़ियों में KL Rahul का नाम भी शामिल है ,जिन्होंने आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जाइंट्स की कप्तानी की बागडोर संभाली थी। जिसके चलते वह बल्लेबाजी के दौरान चोट का शिकार हो गए थे।

आईपीएल 2023 के बीच में ही उन्हें सर्जरी के लिए विदेश जाना पड़ा, और अब उनकी सर्जरी सफल भी हो गई है। फैंस उम्मीद लगाए बैठे हैं, कि केएल राहुल वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारतीय टीम में जल्द वापसी कर सकते हैं। इसी बीच केएल राहुल का एक धमाकेदार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है

बेहतरीन पारी खेल बनाए 188 रन

केएल राहुल का जो वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वह अभी का नहीं है, बल्कि साल 2015 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले का है, जोकि तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच खेला गय। जिसमें कर्नाटक बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एक पारी और 217 रनों के भारी अंतर से जीतने में कामयाब रही।

वही पहले बल्लेबाजी करते हुए तमिलनाडु की टीम सिर्फ 134 रनों पर ही ढेर हो गई, जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी कर्नाटक टीम के 5 विकेट सिर्फ 84 रनों पर ही गिर गए थे। जहां सलामी बल्लेबाज केएल राहुल एक छोर पर खड़े नजर आए, वही सातवें नंबर पर करुण नायर बल्लेबाजी करने उतरे।

करुण नायर के साथ मिले 386 रनों की केएल राहुल द्वारा साझेदारी की गई, केएल राहुल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 320 गेंदों पर 17 चौके और 3 छक्कों की सहायता से 188 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसके चलते कर्नाटक में वह 762 रन बनाने में कामयाब रहे।

तमिलनाडु को एक पारी और 217 रनों से मिली मात

तमिलनाडु की टीम पहली पारी में ही 134 रनों पर ढेर हो गई, जिसके बाद कर्नाटक अपनी पहली पारी में ही 762 रन बनाने में कामयाब रहा। वही जवाब में तीसरी पारी के लिए बल्लेबाजी करने उतरी तमिलनाडु की टीम के सामने एक बड़ा लक्ष्य था, वही लक्ष्य के दबाव के आगे तमिलनाडु की टीम के लाख कोशिशें करने के बाद भी वह कामयाब नहीं हो सकी। पूरी टीम 411 दिनों के भीतर ही ऑल आउट हो गई। इसके साथ ही कर्नाटक ने तमिलनाडु को एक पारी और 217 रनों के भारी अंतर से हराते हुए साल 2015 की रणजी ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया।

Read Also:-AUS vs ENG : आस्ट्रेलियाई टीम पर आ सकता है बड़ा खतरा, अचानक इंग्लैंड क्रिकेट के लिए CSK का यह महान खिलाड़ी कर रहा संन्यास से वापसी