World Cup 2023 से पहले जसप्रीत बुमराह की वापसी पर बड़ा अपडेट, जानिए कब खत्म होगा भारतीय फैंस का इंतजार

इस साल भारत अक्टूबर और नवंबर के महीने में World Cup की मेजबानी करेगा, जिसके लिए आईसीसी की तरफ से World Cup 2023 का शेड्यूल भी जारी किया जा चुका है। सभी देश इस बड़े टूर्नामेंट की तैयारी में जोरों शोरों के साथ लग गए हैं। इसके साथ ही चोटिल खिलाड़ियों को लेकर भारतीय टीम में लगातार परेशानी बनी हुई है। लेकिन इसी बीच भारतीय टीम के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है।

बुमराह की वापसी पर बड़ा अपडेट

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह द्वारा नेशनल क्रिकेट अकादमी INCA) में अभ्यास के दौरान 7 ओवर की गेंदबाजी की गई है। सोशल मीडिया पर जिसकी तस्वीरें भी लगातार वायरल हो रही हैं। वह अब पहले से काफी बेहतर तरीके से ठीक हो रहे हैं, और वर्कआउट और गेंदबाजी सेशन में भी उनके वर्क लोड में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जसप्रीत बुमराह अगले महीने एमसी में अभी कुछ और अभ्यास मुकाबले खेलेंगे। इसके साथ ही उनकी फिटनेस पर भी अभी पूर्ण रुप से आकलन किया जाएगा।

बुमराह को वापसी पर बरतनी होगी सावधानी

भारतीय टीम के पूर्व स्ट्रैंथ और कंडीशनिंग कोच रामजी श्रीनिवासन द्वारा जसप्रीत बुमराह की वापसी पर बड़ा बयान देते हुए बताया गया है कि,

“किसी भी खिलाड़ी के लिए ऐसी चोटों के लिए किसी प्रकार की समय सीमा निर्धारित करना कहां की बुद्धिमानी होगी। इस दौरान प्रत्येक खिलाड़ी को बेहतर निगरानी की आवश्यकता होती है। हालांकि बुमराह की चोट को लेकर यह भी कहा जा सकता है, कि वह पहले से काफी बेहतर है। इसके साथ ही उन्होंने 7 ओवर गेंदबाजी भी की है। उनके कार्यभार में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिसमें उनका शुरुआती दौर के हल्के वर्कआउट से गेंदबाजी की तरफ बढ़ना भी शामिल है”।

अभी कुछ समय पहले ही हुई सर्जरी

पिछले साल सितंबर से जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के चलते बाहर चल रहे हैं। इसी साल मार्च में उन्होंने न्यूजीलैंड जाकर अपनी सर्जरी भी कराई है। इस समय जसप्रीत बुमराह एनसीए में है, और लगातार अपनी चोट से उबरने के प्रयास में भी लगे हुए हैं। चोटिल होने के कारण जसप्रीत बुमराह इस साल खेले गए बड़े टूर्नामेंट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, आईपीएल और T20 वर्ल्ड कप में शामिल नहीं हो सके थे।

Read Also:-ODI World Cup 2023 से पहले लगा बड़ा झटका, सुपर ओवर में नीदरलैंड से मिली शिकस्त तो वर्ल्ड कप से बाहर हुई वेस्टइंडीज! अब इन देशों के बीच होगा मुकाबला