वर्ल्ड कप से पहले Jasprit Bumrah की फिटनेस को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, NCA के नेट्स पर कर रहे अभ्यास, करी इतने ओवर गेंदबाजी

लगभग पिछले 1 साल से Jasprit Bumrah चोटिल होने के कारण क्रिकेट की दुनिया से दूर चल रहे हैं। अपनी सर्जरी के बाद से केएल राहुल भी एनसीए में रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। अब इन दोनों खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई किसी प्रकार का रिस्क नहीं उठाना चाहती है, वही इन दोनों खिलाड़ियों को ठीक होने के लिए पूरा समय भी दिया जा रहा है। इस आर्टिकल के जरिए हम जानते हैं, कि आखिर यह दोनों खिलाड़ी किस टूर्नामेंट में खेलने के लिए अपनी मौजूदगी दर्ज कराने में सक्षम हो सकते हैं।

इस टूर्नामेंट में दर्ज हो सकती है वापसी

पीठ की चोट के कारण जसप्रीत बुमराह काफी लंबे समय से क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे हैं। इस साल वह आईपीएल में भी भाग नहीं ले सके थे, अब बेंगलुरु में वह रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं।

हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर पहले कहा जा रहा था, कि यह दोनों खिलाड़ी आयरलैंड सीरीज के दौरान क्रिकेट में अपनी वापसी दर्ज करा सकते हैं। अंग्रेजी अखबार के अनुसार इस बात का दावा किया गया है, कि यह दोनों खिलाड़ी एशिया कप के दौरान अपनी वापसी दर्ज करा सकते हैं।

जसप्रीत बुमराह प्रतिदिन कर रहे 7 ओवर गेंदबाजी

जसप्रीत बुमराह को लेकर बीते दिनों आई रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है, कि वह प्रतिदिन 7 ओवर गेंदबाजी कर रहे हैं। बार बार पीठ में होने वाली तकलीफ को लेकर उनकी मार्च में न्यूजीलैंड में सर्जरी भी कराई गई थी।

तबसे जसप्रीत बुमराह लगातार अपनी फिटनेस को लेकर प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ सितंबर 2022 में भारत के लिए अपना पिछला मुकाबला घरेलू मैदान में खेला था।

हाइब्रिड मॉडल के अंतर्गत खेला जाएगा एशिया कप

एशिया कप 2023 का आयोजन 31 अगस्त से 17 सितंबर के बीच में किया जाएगा। यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के अंतर्गत खेला जाएगा। जिसके चार मुकाबले पाकिस्तान में आयोजित होंगे तो बाकी शेष मुकाबलों का आयोजन श्रीलंका में किया जाएगा।

Read Also:-IND vs PAK: ODI क्रिकेट में भारत पर मंडराया संकट, आंकड़ों के हिसाब से पाकिस्तान है काफी आगे, पाकिस्तान के सामने टीम इंडिया का टिकना मुश्किल