कब होगी जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल की वापसी, चेतेश्वर पुजारा को क्यों किया गया ड्रॉप, BCCI के यह 3 बड़े फैसले बदल देंगे भारतीय क्रिकेट की किस्मत

BCCI : मौजूदा समय में भारतीय टीम में ऐसे कई क्रिकेट खिलाड़ी हैं, जो इंजरी के समस्याओं से ग्रसित हैं, जिसका भारतीय टीम के परिणाम और प्रदर्शन के ऊपर काफी असर भी पड़ रहा है। जैसा कि आप सभी जानते हैं, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे दिग्गज खिलाड़ी चोट की समस्याओं से ग्रसित होने के कारण कई महीनों से भारतीय टीम से बाहर चल रहे है।

अभी ऋषभ पंत के पूर्ण रूप से स्वस्थ होने में थोड़ा समय और लगेगा, लेकिन बीसीसीआई की तरफ से जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के साथ-साथ टेस्ट टीम से बाहर किए गए चेतेश्वर पुजारा के बारे में जानकारी दी गई है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार आइए जानते हैं चोटिल खिलाड़ियों और चेतेश्वर पुजारा को लेकर बीसीसीआई द्वारा क्या अपडेट सामने आया है।

जसप्रीत बुमराह ‌

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लगभग एक साल से कमर की चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे हैं। इंजरी से ग्रसित जसप्रीत बुमराह एशिया कप 2022 और टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी मौजूद नहीं थे। इसके साथ ही बॉर्डर गावस्कर सीरीज और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान उनकी वापसी की उम्मीदें तो काफी लगाई गई थी, लेकिन वह पूर्ण रूप से स्वस्थ नहीं हो सके, जिसके चलते उनकी वापसी नहीं हो पाई।

एशिया कप और विश्वकप को देखते हुए बीसीसीआई उनके साथ किसी प्रकार का कोई रिस्क नहीं लेना चाहती, जिसके चलते उन्हें लेकर किसी प्रकार की कोई जल्दबाजी नहीं की जा रही है। संभवत आयरलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में वह भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं।

केएल राहुल और श्रेयस अय्यर

भारतीय टीम के दो मुख्य बल्लेबाजों केएल राहुल और श्रेयस अय्यर पर अभी बीसीसीआई की तरफ से किसी प्रकार का कोई स्पष्ट जवाब नहीं आया है। जिसका तात्पर्य यह लगाया जा रहा है, कि इन दोनों दिग्गजों का अभी भारतीय टीम में वापसी करने में समय लग सकता है। केएल राहुल को लेकर तो खबर आ रही है, कि शायद वह एशिया कप में न शामिल हो सके लेकिन श्रेयस अय्यर के बारे में अभी किसी प्रकार की कोई अपडेट नहीं आई है। बता दें कि आईपीएल के दौरान केएल राहुल चोटिल हो गए थे, जबकि श्रेयस अय्यर आईपीएल से पहले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के समय चोट का शिकार हुए थे।

चेतेश्वर पुजारा

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुए चेतेश्वर पुजारा को लेकर अभी बीसीसीआई द्वारा कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है। बीसीसीआई के अनुसार टेस्ट टीम से ड्रॉप करने से पहले चेतेश्वर पुजारा से संपर्क किया गया था, और यह भी बताया गया था कि युवा खिलाड़ियों को मौका देने के कारण उन्हें टेस्ट टीम से ड्रॉप किया जा रहा है। बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मिली शिकस्त की गाज सिर्फ दो खिलाड़ियों के ऊपर ही गिरी है, एक तो चेतेश्वर पुजारा और दूसरा तेज गेंदबाज उमेश यादव है।

Read Also:-ICC World Cup Qualifiers 2023 : श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीम को मिली जीत, इन टीमों को देखना पड़ा वर्ल्ड कप 2023 से बाहर का रास्ता