आयरलैंड सीरीज से पहले Jasprit Bumrah शानदार फॉर्म में आ रहे नज़र , डक पर किया इस बल्लेबाज को आउट 

भारत के स्टार तेज गेंदबाज Jasprit Bumrah चोटिल चल रहे थे, लेकिन अब आयरलैंड टी20 श्रंखला से पहले ही वह पूर्ण रूप से फिट नजर आ रहे हैं। जसप्रीत बुमराह को लेकर अभी पिछले दिनों बीसीसीआई सचिव जय शाह द्वारा पुष्टि करते हुए बताया गया कि, जसप्रीत बुमराह का चयन आयरलैंड सीरीज के लिए किया जा सकता है। एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप के लिए चोट के बाद जसप्रीत बुमराह की वापसी काफी महत्वपूर्ण साबित होगी। जसप्रीत बुमराह बेंगलुरु के बाहर सुरम्य अलूर क्रिकेट मैदान पर एक इंट्रा-रेस्टेड अभ्यास मैच के दौरान मुंबई के युवा बल्लेबाजों को 10 ओवर फेंककर अपनी फिटनेस साबित कर चुके हैं।

10 ओवर में 34 रन दे चटका बैठे एक विकेट

सितंबर में जसप्रीत बुमराह पीठ के स्ट्रेस फैक्चर का शिकार हो गए थे, जिसके बाद शायद पहली बार अभ्यास खेल के दौरान वह गेंदबाजी करते नजर आए। टीओआई की खबर के मुताबिक बुमराह द्वारा ‘मैच सिमुलेशन’ के दौरान 10 ओवर गेंदबाजी की गई। वह 10 ओवर में 34 रन देकर एक विकेट चटकाने में कामयाब रहे। इस दौरान उनके द्वारा 2 मेडन ओवर फेंके गए। बुमराह द्वारा सलामी बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी को आउट किया गया,जोकि 8 गेंद खेलकर शून्य पर आउट हो गए।

प्रसिद्ध कृष्णा भी आए गेंदबाजी करते नजर

शनिवार को पीठ की चोट से जूझते सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी प्रसिद्ध कृष्णा अभ्यास खेल के दौरान मुंबई के बल्लेबाजों‌ के लिए गेंदबाजी करते नजर आए। बुमराह का एक विकेट उन्हीं के रूप में चटका। उन्होंने 10 ओवर में 26 रन देकर 1 विकेट चटकाया। 21 जुलाई को एक मेडिकल अपडेट में बीसीसीआई द्वारा कहा गया कि बुमराह और कृष्णा दोनों ही गेंदबाज अभी कुछ अभ्यास मैच और खेलेंगे, जिसका आयोजन केएससीए की तरफ से किया जाएगा। बीसीसीआई मेडिकल टीम खिलाड़ियों में सुधार देखकर काफी प्रसन्न है, और उनका ठीक से आकलन करने के बाद अपना अंतिम निर्णय सुनाएगी। मुंबई की सीनियर टीम पिछले 2 हफ्तों से बेंगलुरु के पास केएससीए सुविधा में अलूर में डेरा डाले हुए है।

जसप्रीत बुमराह की नजरें (IRE vs IND) सीरीज में वापसी पर टिकी हुई होंगी। अगस्त में होने वाले आयरलैंड के आगामी दौरे पर बुमराह भारत के साथ यात्रा कर सकते हैं। अब दूसरी बार वह आयरलैंड दौरे पर जाएंगे। इससे पहले साल 2018 में देश का दौरा करते नजर आए थे लेकिन पहले ही मैच में उनके अंगूठे में चोट आ गई थी और वह टूट गया था।

Read Also:-IND vs WI 2nd ODI : रोहित – विराट के बीच हो रही बातचीत के दौरान बीच में कूदे युज़वेंद्र चहल की हुई पिटाई, वायरल हुआ वीडियो