IND vs WI 2nd ODI : रोहित - विराट के बीच हो रही बातचीत के दौरान बीच में कूदे युज़वेंद्र चहल की हुई पिटाई, वायरल हुआ वीडियो
IND vs WI 2nd ODI : शनिवार को भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम मात्र 181 रन ही बनाने में कामयाब रही। वहीं जवाब में उतरी वेस्टइंडीज की टीम आसानी से जीत के लक्ष्य तक पहुंच गई और इस सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया। अब‌ तीसरी और आखिरी मुकाबले में दोनों टीमों के बीच निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा।

रोहित और विराट को दूसरे वनडे में दिया गया आराम

रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों को दूसरे एकदिवसीय मुकाबले से आराम दिया गया था। इस मुकाबले में विराट के स्थान पर संजू सैमसन और अक्षर पटेल को मौका दिया गया था, वही कप्तानी की बागडोर हार्दिक पांड्या के हाथों में थी। दूसरे एकदिवसीय मुकाबले के दौरान विराट और रोहित डगआउट में बैठे हुए थे, उनके साथ युज़वेंद्र चहल और जयदेव उनादकट भी मौजूद थे। कोहली और रोहित आपस में किसी बात पर विचार विमर्श कर रहे थे, तभी अचानक बीच में युजवेंद्र चहल आ गए। जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा द्वारा युज़वेंद्र चहल की पिटाई कर दी गई। रोहित – चहल की पिटाई मजाक – मजाक में कर रहे थे जिसे देखकर विराट और उनादकट अपनी हंसी पर नियंत्रण नहीं रख सके।

क्या तीसरे और निर्णायक मुकाबले में हो सकेगी वापसी?

अब यह देखना दिलचस्प होगा, कि क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा तीसरे और निर्णायक मुकाबले में वापसी करेंगे, अन्यथा नहीं? भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की तरफ से इस बात का संकेत दिया गया है, कि भारतीय टीम आखिरी एकदिवसीय मुकाबले में भी अपने एक्सपेरिमेंट में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं करेगी, क्योंकि इस समय भारतीय टीम की नजरें मौजूदा सीरीज की अपेक्षा कई गुना बड़ी सीरीज हासिल करने पर टिकी हुई है। राहुल द्रविड़ ने बताया कि जहां तक मैं समझता हूं कि हम हमेशा बड़ी तस्वीर ही देखने का सपना देखेंगे। अभी इसी चरण में एशिया कप और विश्वकप खेले जाएंगे, और हमें काफी गहरी चोटें लगी हुई है, जिसके चलते हमें बड़ी तस्वीर पर अपनी नजरों को टिकाए रखना होगा। हमें इस तरह की चीजों को नजरअंदाज करते हुए बड़ी चीजों की तरफ अपना ध्यान केंद्रित करना होगा।