ईशान किशन या केएस भरत जानिए किस खिलाड़ी की खुलेगी किस्मत, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कौन करेगा विकेटकीपिंग
ईशान किशन या केएस भरत जानिए किस खिलाड़ी की खुलेगी किस्मत, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कौन करेगा विकेटकीपिंग

ईशान किशन: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से बॉर्डर गावस्कर सीरीज का आगाज हो रहा है। बता दें दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा। हालांकि इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम ने तैयारियां शुरू कर दी है तो वहीं इस सीरीज के शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया का सिर दर्द शुरू हो गया है। दरअसल भारतीय टीम पहले टेस्ट मैच में विकेटकीपर के तौर पर किस खिलाड़ी को उतारेगी। यह भारतीय कप्तान के लिए अभी भी बड़ा सरदर्द बना हुआ है।

Read More : IND vs NZ: शुभमन की तूफानी पारी, सूर्या-हार्दिक की बेहतरीन फील्डिंग ने किया न्यूज़ीलैंड का बेड़ा गर्ग , भारत ने 168 रनों से जीती सीरीज

ईशान किशन को मिल सकता है टेस्ट डेब्यू

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चुनी गई पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में विकेटकीपर के तौर पर पंत की जगह ईशान किशन को चुना गया है। लेकिन इन सबके बीच में सबसे बड़ा सवाल यह बना हुआ है कि ईशान किशन ने टेस्ट टीम में तो अपनी जगह पक्की कर ली है लेकिन क्या वह भारतीय टेस्ट टीम की प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बना पाएंगे।

खराब फॉर्म बन रही है रोड़ा

ईशान किशन इस साल कुछ खास फॉर्म में तो नहीं है लेकिन पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ खिलाड़ी ने दोहरे शतक लगाया था इसके अलावा रणजी में भी वह शतकीय पारी खेल चुके हैं लेकिन इस साल न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उन्होंने महज 24 रन ही बनाए थे इसके अलावा कुछ दिन पहले ही वनडे सीरीज में भी शान कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए इसके बाद ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि उन्हें टेस्ट में मौका मिलना थोड़ा मुश्किल है।

केएस भरत कर सकते हैं अपनी जगह पक्की

भारतीय टेस्ट टीम में दूसरे विकेटकीपर के तौर पर केएस भरत को मौका दिया जा सकता है। उन्हें लंबे समय से भारतीय टीम में शामिल किया गया था लेकिन अभी तक इस खिलाड़ी को टीम में खेलने का मौका नहीं मिला। लेकिन लगता है कि अब इस खिलाड़ी का इंतजार खत्म होने वाला है कि भरत का फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड देखेंगे तो खिलाड़ी का काफी अच्छा है।

वह 40 के ज्यादा से औसत से चार हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं। इसके अलावा साल 2022 में कानपुर टेस्ट में भी केएस भरत रिद्धिमान साहा की जगह विकेटकीपिंग करते हुए नजर आ चुके हैं। जिसको देखकर यह कहा जा रहा है कि खिलाड़ी को जल्द ही मौका मिल सकता है।

Read More : बुमराह अभी शाहीन के आस पास भी है “, पाकिस्तानी दिग्गज ने उगला भारतीय खिलाड़ी के खिलाफ जहर