Irfan Pathan ने इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी पर लगाया बड़ा आरोप, हेलो ना बोलने की मिली बड़ी सजा, छूटा हाथ से कोच का पद

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज Irfan Pathan द्वारा इस दिग्गज क्रिकेटर के ऊपर बड़ा आरोप लगाया गया है। उन्होंने कहा कि हेलो ना बोलने की इस खिलाड़ी को चुकानी पड़ी बड़ी कीमत। जी हां रणजी चैंपियन खिलाड़ी को सिर्फ हेलो ना बोलने के कारण कोच के लिए नहीं चुना गया। यह मामला बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन का है जहां पूर्व भारतीय दिग्गज किरण मोरे बडौदा क्रिकेट एसोसिएशन के एडवाइजरी कमेटी के चेयरमैन बनाए गए हैं। जिसमें पठान सदस्य के रूप में शामिल है। बड़ौदा के पूर्व क्रिकेटर कॉनर विलियम्स द्वारा कोच के लिए आवेदन दिया गया था, लेकिन उनका चयन नहीं किया गया जिसके चलते पठान द्वारा एसोसिएशन को एक बड़ा ईमेल भेजा गया है।

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक इरफान पठान द्वारा बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन को भेजे गए ईमेल के जरिए किरण मोरे पर काफी बड़े और आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने लिखा कि मैं “सीएसी की बैठक के विषय को लेकर कुछ जानकारी देना चाहता हूं, मुझे अत्यधिक निराशा हुई, जब मैंने वहां एक सदस्य से जुड़ी घटना को देखा जिससे हमारे प्रतिष्ठित संस्थान को भारी नुकसान पहुंच रहा है। मैं इस बैठक के दौरान किरण मोरे के काम और बयान से काफी परेशान हूं”।

हेलो न करना बना बड़ा कारण

इरफान पठान द्वारा अपनी इस ईमेल में आगे लिखा गया, कि किरण मोरे द्वारा कॉनर विलियम्स को कोचिंग स्टाफ में शामिल होने से इसलिए रोका जा रहा है, क्योंकि वह उन्हें हेलो या नमस्ते नहीं बोलते, यह बेहद बेतुकी बात है, क्योंकि विलियम्स तो खुद ही रणजी ट्रॉफी चैंपियन हैं। इसके साथ ही वह एक दशक से अधिक समय से बड़ौदा का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। अब ऐसी स्थिति में हमें उनका सम्मान करना चाहिए ना कि इस बात को बड़ा मुद्दा बनाना चाहिए था।

60 वर्षीय किरण मोरे के करियर की बात की जाए तो वह भारतीय टीम के लिए अब तक 49 टेस्ट और 94 एकदिवसीय मुकाबले खेलने में कामयाब रहे। विकेटकीपर बल्लेबाज मोरे टेस्ट में 7 अर्धशतकों के साथ-साथ 1285 रन बनाने में कामयाब रहे। वहीं एकदिवसीय में उन्होंने 563 रन बनाए, इसके साथ ही इस दौरान उनका नाबाद 43 रन बेस्ट प्रदर्शन रहा है।

Read Also:-IPL 2024 से पहले RCB का आया बड़ा फैसला, इन दो दिग्गज खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता