रविवार को होगी सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीमों के बीच जोरदार टक्कर, जानिए पिच और मौसम का मिजाज
रविवार को होगी सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीमों के बीच जोरदार टक्कर, जानिए पिच और मौसम का मिजाज

इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार 2 अप्रैल को डबल हेडर का दिन होगा। पहले मुक़ाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी तो वही एसआरएच और आर आर के बीच हुई टक्कर हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगी।

भुवनेश्वर कुमार जहां सनराइजर्स हैदराबाद की तो वही संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर रहे हैं। बता दें कि हैदराबाद के नियमित कप्तान नीदरलैंड में सीरीज खेल रहे हैं जिसके चलते वह इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। ऐसे में क्या होगा मौसम और पिच का मिजाज आइए जानते हैं।

Read More : आईपीएल 2023 में इस ओपनिंग जोड़ी के साथ मैदान में उतर सकती है सनराइजर्स हैदराबाद, इन खिलाड़ियों को मिल सकती है जिम्मेदारी

पिच रिपोर्ट

यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी ज्यादा अच्छी है इस पिच पर गेंदबाजों को मदद नहीं मिलती है। जिसके चलते अगर विकेट हासिल करना हो तो उसके लिए खूब पसीना बहाना पड़ता है तेज गेंदबाज अक्सर पिच पर मिश्रण करते हुए नजर आते हैं राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की बाउंड्री काफी लंबी है ऐसे में स्पिनर विकेट लेने के लिए प्रबल दावेदार माने जाते हैं अलग पर पहली पारी का औसत 196 और दूसरी पारी का औसत करीब 198 का है यहां का उच्चतम स्कोर 200 रनों का है। ऐसे में हैदराबाद और राजस्थान के बीच हाई स्कोरिंग मैच को देखने को मिल सकता है।

वेदर रिपोर्ट

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच यह मुकाबला आईपीएल का चौथा मुकाबला होगा। बता दें कि हम मुकाबला दिन के समय में खेला जाएगा जहां हैदराबाद का तापमान 22 डिग्री सेल्सियस से 36 डिग्री सेल्सियस जाने की उम्मीद है। ऐसे में खिलाड़ियों को काफी गर्मी का सामना भी करना पड़ सकता है।

दोनों ही टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, आर अश्विन, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन

सनराइजर्स हैदराबाद: एडेन मार्कराम, मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, हैरी ब्रूक,ग्लेन फिलिप्स, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, अकील हुसैन, उमरान मलिक, फजलहक फारूकी

Read More : IPL में इस प्लेइंग 11 को हरा पाना होगा नामुमकिन, लिस्ट में सभी खिलाड़ी हैं भारतीय