RR VS GT : “आसानी से जीत सकते थे लेकिन…”, टीम की जीत से भी खुश नहीं हुए संजू सैमसन, इस विदेशी खिलाड़ी पर भड़के कप्तान
RR VS GT : “आसानी से जीत सकते थे लेकिन…”, टीम की जीत से भी खुश नहीं हुए संजू सैमसन, इस विदेशी खिलाड़ी पर भड़के कप्तान

RR VS GT : आईपीएल 2023 का 23 वां मुकाबला गुजरात और राजस्थान के बीच में देखने को मिला। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू ने टॉस जीतकर हार्दिक पांड्या को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गत वर्ष की विजेता टीम ने राजस्थान को जीतने के लिए 178 रनों का लक्ष्य रखा था वही जिसका पीछा करते हुए राजस्थान की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए जीत को अपने नाम किया।

Read More : KKR VS MI : शतकीय पारी के बाबजूद भी टीम की लाज नहीं रख पाएं अय्यर, मुंबई ने 5 विकेटों से जीता मुकाबला

जीत के बाद संजू ने दिया बड़ा बयान

“जब आप गुणवत्ता वाले विकेट पर गुणवत्ता विरोधियों को खेलते हैं, तो आपको ऐसे खेल मिलते हैं। इस तरह के खेल में प्रतिस्पर्धा करके और शीर्ष पर आकर बहुत खुशी होती है। हमारे गेंदबाजों को रोटेट करना महत्वपूर्ण था, वे अच्छी क्रिकेट खेल रहे थे और हमें उसका सम्मान करना था। आज पूरी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया और हम उन्हें 170 के आसपास रोक सकते थे। हमने जो शुरुआत की थी,

उससे पता चलता है कि यह विकेट कितना अच्छा था।’ नई गेंद से स्विंग गेंदबाजी की गुणवत्ता अच्छी थी और हमें उसका सम्मान करना था। लेकिन आज ज़म्पा का आना विरोधियों से बराबरी करने का एक तरीका था। वह मिलर के लिए मैच-अप थे और लगभग विकेट हासिल कर चुके थे, लेकिन कैच छूट गया था। (हेटमेयर पर) उसे आसान परिस्थितियां पसंद नहीं हैं, हम उसे ऐसी परिस्थितियों में डालना पसंद करते हैं क्योंकि वह आमतौर पर हमें ऐसी स्थितियों में जिताता है।”

राजस्थान ने जीता मुकाबला

लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी राजस्थान की टीम की शुरुआत बिल्कुल विश्वास नहीं है कि टीम के लिए सस्ती जयसवाल जहां 1 रन पर ही अपना विकेट गंवा बैठे तो वही टीम के लिए जोस बटलर खाता खोलने में भी नाकामयाब रहे।

वही राजस्थान के लिए देवदत्त ने 25 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेली इसके बाद मोर्चा संभालते हुए टीम के कप्तान यानी कि संजू सैमसन 60 रन बनाएं। रियान पराग ने 5 रन बनाएं। धुव ने 18 अश्विन 10 रन बनायें। वहीँ टीम के लिए हेटमायर ने विनिंग पारी खेलते हुए नाबाद 56 रन बनाएं।

Read More : LSG VS RCB : सांस थाम देने वाले इस मैच में 22 साल के लड़के ने RCB को चटाई धूल, LSG ने 1 विकेट से जीता मुकाबला