PBKS VS GT : "कुछ वर्षों के बाद वापसी करने को लेकर घबराहट भी... ", पंजाब के दो विकेट चटकाने के बाद गुजरात के इस गेंदबाज ने दिया बड़ा बयान
PBKS VS GT : "कुछ वर्षों के बाद वापसी करने को लेकर घबराहट भी... ", पंजाब के दो विकेट चटकाने के बाद गुजरात के इस गेंदबाज ने दिया बड़ा बयान

PBKS VS GT : आईपीएल मैच गुजरात टाइटंस का सामना पंजाब के साथ हुआ। जहां दोनों टीमें पिछला मैच हार चुकी थी तो वह इस मैच मैं गुजरात में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर खेलते हुए 8 विकेट के नुकसान पर गुजरात को जीतने के लिए 154 रनों का स्कोर दिया। जैसे गुजरात की टीम ने बहुत ही आसानी से हासिल कर जीत को अपने नाम किया।

Read More : DC VS GT : दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगी अगली भिड़ंत,जानिए किसे मिलेगी दिल्ली की पिच पर सबसे मदद

मोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान

पहली इनिंग खत्म होने के बाद गुजरात के बेहतरीन गेंदबाज मोहित ने बयान देते हुए बताया कि,

“उत्साह था, लेकिन कुछ वर्षों के बाद वापसी करने को लेकर घबराहट भी थी। बीच में घरेलू क्रिकेट खेला है। पिछले साल मैंने पीठ की सर्जरी से वापसी करते हुए घरेलू क्रिकेट खेला था। बहुत से लोग नहीं जानते थे कि मैं घरेलू खेलता हूं। टीम के साथ रहने के लिए आशु पा का फोन आया।

मैंने सोचा कि यह घर पर रहने से बेहतर होगा (पिछले साल जीटी के लिए नेट गेंदबाज होने के बारे में)। नेट बॉलर होना कोई बुरी बात नहीं है। आपको काफी एक्सपोजर देता है। जीटी में पर्यावरण शानदार है।”

मोहित शर्मा ने चटकाएं दो विकेट

पंजाब किंग्स ने गुजरात के सामने 154 रनों का लक्ष्य रखा है। पंजाब के लिए सबसे ज्यादा रन मैथ्यू शॉट ने बनाए हैं। बता दें कि खिलाड़ी ने 36 रनों की पारी खेली है वही अगर बात पंजाब किंग्स इलेवन के बल्लेबाजी की करें तो टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं थी टीम के सलामी बल्लेबाज यानी कि प्रभसिमरन अपना खाता खोलने में भी नाकामयाब रहे तो वही आज कप्तान का बल्ला भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया।

बता दें कि शिखर धवन ने 8 गेंदों पर 8 रन बनाए हैं तो वही भानुका राजपक्षे ने 26 गेंदों पर 20 रन बनाने का काम किया है जबकि शर्मा ने 23 गेंदों पर 22 रन शाहरुख खान ने 9 गेंदों पर 22 रनों की पारी खेली ऋषि बरार ने 1 रन बनाने का काम किया । अगर बात गेंदबाजी की करें तो गुजरात के लिए मोहित शर्मा ने दो विकेट लिए तो वहीं अन्य सभी बल्लेबाजों को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ।

Read More : SRH VS PBKS : चार विकेट लेने वाले मयंक मार्कंडेय ने उठाया राज से पर्दा बताया- कैसै इंग्लैंड के स्पिनर आदिल राशिद ने मैदान पर की उनकी मदद