PBKS VS GT : गुजरात से मिली शर्मनाक हार के बाद बौखलाएं धवन, अपनी टीम के बल्लेबाजों को बताया हार का दोषी
PBKS VS GT : गुजरात से मिली शर्मनाक हार के बाद बौखलाएं धवन, अपनी टीम के बल्लेबाजों को बताया हार का दोषी

PBKS VS GT : कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद गुजरात की गाड़ी पटरी पर आ गई है। 13 अप्रैल की रात को हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात में किंग्स इलेवन को करारी शिकस्त दी है। आपको बता दें कि कप्तान हार्दिक की ओर से टॉर्च अपने नाम करने के बाद पहले पंजाब को बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतारा जहां पंजाब की टीम ने आठ विकेट के नुकसान पर गुजरात को जीत के लिए 154 रनों का स्कोर दिया। लिहाजा 154 रो के लिए निर्धारित लक्ष्य को गुजरात की टीम ने बहुत ही आसानी से 6 विकेट के नुकसान पर अपने नाम का एक शानदार जीत को दर्ज कराया।

Read More : SRH VS PBKS : “मुझे उम्मीद नहीं थी कि मैं दिन के अंत में वहां ….”, 99 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले धवन को मिला MOM का पुरस्कार

हार के बाद धवन ने दिया बड़ा बयान

“उस बात पर आपसे सहमत हैं। हमने ज्यादा रन बोर्ड पर नहीं लगाए। हमें उस चीज को आगे जाकर सुधारना होगा। बिल्कुल – यदि आप डॉट गेंदों की संख्या देखते हैं, यदि कोई टीम 56 गेंदें खेलती है, तो आप गेम हार जाते हैं। शुरुआती विकेट गंवाने से आप बैकफुट पर आ जाते हैं

और हमें इस पर काम करने की जरूरत है। गेंदबाजों पर बहुत गर्व है, यह एक बड़ा टोटल नहीं था और खेल को अंत तक ले जाना जबरदस्त था। वह कल अभ्यास के लिए आया था, उसने अपनी मांसपेशियों को खींचा और 2-3 दिन और जाने के लिए [लियाम लिविंगस्टोन की फिटनेस पर] अच्छा होना चाहिए।”

महज 153 रन बनाकर सिमटी पंजाब

पंजाब किंग्स ने गुजरात के सामने 154 रनों का लक्ष्य रखा है। पंजाब के लिए सबसे ज्यादा रन मैथ्यू शॉट ने बनाए हैं। बता दें कि खिलाड़ी ने 36 रनों की पारी खेली है वही अगर बात पंजाब किंग्स इलेवन के बल्लेबाजी की करें तो टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं थी टीम के सलामी बल्लेबाज यानी कि प्रभसिमरन अपना खाता खोलने में भी नाकामयाब रहे तो वही आज कप्तान का बल्ला भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया।

बता दें कि शिखर धवन ने 8 गेंदों पर 8 रन बनाए हैं तो वही भानुका राजपक्षे ने 26 गेंदों पर 20 रन बनाने का काम किया है जबकि शर्मा ने 23 गेंदों पर 22 रन शाहरुख खान ने 9 गेंदों पर 22 रनों की पारी खेली ऋषि बरार ने 1 रन बनाने का काम किया । अगर बात गेंदबाजी की करें तो गुजरात के लिए मोहित शर्मा ने दो विकेट लिए तो वहीं अन्य सभी बल्लेबाजों को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ।

Read More :  LSG VS SRH : ” मैंने अपनी गेंदबाजी और फील्डिंग पर काफी मेहनत की…”, मुकाबला खत्म होने के बाद अमित मिश्रा ने कहीं ये बड़ी बात