SRH VS PBKS : "मुझे उम्मीद नहीं थी कि मैं दिन के अंत में वहां ....", 99 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले धवन को मिला MOM का पुरस्कार
SRH VS PBKS : "मुझे उम्मीद नहीं थी कि मैं दिन के अंत में वहां ....", 99 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले धवन को मिला MOM का पुरस्कार

SRH VS PBKS : लगातार दो मुकाबलों में हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने आखिरकार अपनी जीत का खाता खोल ही दिया है। बता दे आज हैदराबाद और पंजाब के बीच एक शानदार भिड़ंत देखने को मिली तो वही दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था। दो सत्र में आठवें स्थान पर ही सनराइजर्स ने पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने कम अंतराल पर अपने विकेट गंवाए। जहां सभी बल्लेबाजों ने सस्ते में अपना विकेट गंवा दिया तो वहीं शिखर धवन ने बल्लेबाजी में एक सदी हुई शुरुआत की और पंजाब को एक सम्मानजनक स्कोर पर मचाया। इसके जवाब मैदान पर उतरी सनराइजर्स हैदराबाद में बहुत ही आसानी से जीत को अपने नाम किया

Read More : मैं खुश हूं वो पंजाब छोड़कर हैदराबाद में चला गया ” पंजाब किंग्स के पूर्व कोच अनिल कुंबले ने मयंक अग्रवाल पर दिया बड़ा बयान

धवन को मिला MOM का पुरस्कार

पंजाब के लिए वन मेन आर्मी की तरह मोर्चा संभालने वाले पंजाब के कप्तान ने अपना बयान देते हुए कहा कि,

“मुझे उम्मीद नहीं थी कि मैं दिन के अंत में वहां (99*) पहुंच जाऊंगा। एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में, हमारे पास एक योजना थी। जिस तरह से हमने विकेट के बारे में सोचा, वह थोड़ा अलग था। यह थोड़ा कम था लेकिन हमें अपने खेल में सुधार करना चाहिए था। मैं 99 के लिए आभारी हूं और मैं बहुत खुश हूं। मैं स्थिति के अनुसार खेल रहा था और जरूरत पड़ने पर बाउंड्री लगाता रहा।”

मैच का हाल

पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 144 रनों का लक्ष्य रखा है । मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं थी। जहां टीम के सलामी बल्लेबाज प्रभ्सिमरन अपना खाता भी नहीं खोल पाए तो वही मैथ्यू शार्ट ने 1 रन बनाए टीम के बेहतरीन खिलाड़ी जितेश शर्मा का भी कमाल का प्रदर्शन नहीं दिखापाएं।

टीम के लिए सेम कुरेन ने 22 रन रजा ने 5 रन तक वहीं शाहरुख खान 6 रनों पर ही आउट हो गए। टीम के लिए हरप्रीत ने 1 रन बनाने का काम किया तो वहीं राहुल चाहर ने 4 रन नाथन एलिस ने शून्य मोहित राठी में 1 रन बनाने का काम किया वही बता दें कि टीम के लिए सबसे अच्छा कप्तान धवन ने खेला जिन्होंने 66 गेंदों पर नाबाद 99 रन बनाने का काम किया और पंजाब की टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। वही बात अगर गेंदबाजी की करें तो मयंक ने चार उमरान वाले और मार्को ने दो-दो विकेट लिए भुवनेश्वर कुमार को भी 1 विकेट हासिल हुआ।

144 रनों के स्कोर का पीछा करने मैदान पर उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने बहुत ही आसानी से इस स्कोर को अपने नाम किया टीम के सलामी बल्लेबाज है हेरी ब्रूक ने 14 गेंदों पर 13 रन तो वही मयंक अग्रवाल ने 20 गेंदों पर 21 रन बनाने का काम किया टीम के लिए राहुल त्रिपाठी ने काफी अच्छी पारी खेली उन्होंने 74 रन बनाए तो वही एडन मार्क्ररम ने भी 37 रन बनाए

Read More : “उसने पंजाब के लिए बहुत त्याग दिया लेकिन बदले में उसे……. ” इस खिलाड़ी को रिलीज करने पर पंजाब की टीम पर भड़के क्रिस गेल