पहली जीत के लिए आमने-सामने होंगी दिल्ली और मुंबई, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
DC vs MI: पहली जीत के लिए आमने-सामने होंगी दिल्ली और मुंबई, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

DC VS MI : मंगलवार यानी कि 11 अप्रैल को पांच बार के चैंपियन रही मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2023 में अपनी पहली जीत के लिए मैदान में आमने-सामने होंगी। यह दोनों ऐसी टीमें है जो अब तक अपना विजई खाता नहीं खोल पाई है ऐसे में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में आज हम आपको दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन के साथ-साथ मुकाबले से जुड़ी कुछ डिटेल्स के बारे में बताते हैं।

Read More : आईपीएल 2023 में इस ओपनिंग जोड़ी के साथ मैदान में उतर सकती है सनराइजर्स हैदराबाद, इन खिलाड़ियों को मिल सकती है जिम्मेदारी

मैच डिटेल

दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल का यह 16 वां मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।जबकि टॉस की प्रक्रिया 7:00 बजे समाप्त हो जाएगी।हालांकि दिल्ली का होम ग्राउंड भी है। ऐसे में टीम घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाकर जीतने की पूरी कोशिश करेगी। हालांकि इसी मैदान पर गुजरात के साथ मैच में मेजबान टीम को हार का सामना करना पड़ा था। अगर अरुण जेटली स्टेडियम की पिक की बात करें तो यह बल्लेबाजों के लिए काफी किफायती मानी जाती है।

दोनों ही टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर (कप्तान), मनीष पांडे, राइली रूसो, रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), एनरिच नार्जे, खलील अहमद, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (c), इशान किशन (wk), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, ट्रिस्टन स्टब्स, अरशद खान, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ।

Read More : आईपीएल 2023 का ख़िताब जीतने के इरादे से इस ओपनिंग कॉम्बिनेशन के साथ मैदान में उतरेगी लखनऊ सुपर जॉइंट्स