DC vs MI, STAT: आज के महामुकाबले में बने 14 बड़े रिकॉर्ड्स, मुकाबले में मिली शिकस्त के बाद भी वॉर्नर ने लगाई रिकार्ड्स की लाइन
DC vs MI, STAT: आज के महामुकाबले में बने 14 बड़े रिकॉर्ड्स, मुकाबले में मिली शिकस्त के बाद भी वॉर्नर ने लगाई रिकार्ड्स की लाइन

MI VS DC : इंडियन प्रीमियर लीग का 16 वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच में खेला जा चुका है। वहीं इस मैच में दोनों टीमें अरुण जेटली के स्टेडियम में आमने-सामने आएंगी। रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर बतौर कप्तान मैदान में जीतने के लिए उतरे थे तो वही मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया । जहां दिल्ली के लिए अक्षर पटेल ने 25 गेंदों में ताबड़तोड़ 54 रनों की पारी खेली तो वही दिल्ली कैपिटल्स ने 172 रन बनाए इस का पीछा करते हुए मैदान पर उतरी रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 173 रन बना लिए और इस सीजन में अपनी पहली जीत का स्वाद चखा।

Read More : DC VS MI : डेविड वॉर्नर के इस गलत फैसले ने डुबोई दिल्ली नैय्या, धड़कन थाम देने वाले इस मुकाबले में मुंबई ने 6 विकेट से जीत को किया अपने नाम

आज के इस महामुक़ाबलें में 14 बड़े रिकॉर्ड बने हैं।

दिल्ली कैपिटल्स ऑफ मुंबई इंडियंस के बीच अब तक कुल 33 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें दिल्ली की टीम में 15 बार तो वहीं मुंबई में 18 मैच में जीत को अपने नाम किया है।

2022 के बाद पहली बार मुंबई के स्पिनरों ने एक मैच में 4 या इससे ज्यादा विकेट लिए हैं।

आईपीएल में 50 प्लस स्कोर में सबसे ज्यादा लंबी पारियां

131 आर जडेजा
91 अक्षर पटेल
70 आर अश्विन
60 हरभजन

इस सीजन में पहली बार सबसे पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम हुई आउट।

अक्षर पटेल ने आईपीएल इतिहास में पहला अर्धशतक जड़ा है।

डेविड वॉर्नर ने आज इस सीजन में खेले चार मुकाबलों में 3 मिनट शतक जड़ा है।

डेविड वॉर्नर ने अब तक आईपीएल में कुल 58 अर्धशतक लगाए हैं।

अक्षर पटेल ने टी-20 क्रिकेट में अपने 100 छक्के पूरे किए।

डेविड वॉर्नर ने आज आईपीएल में अपने 600 चौके पूरे किए हैं।

एक ओपनर के लिए 50 प्लस स्कोर के बिना सबसे लंबा क्रम

24 पारियों में रोहित शर्मा (2021-23)- स्ट्रीक आज खत्म हो गई
21 पारियां मयंक अग्रवाल (2011-15)
20 पारी मुरली विजय (2014-16)

सूर्यकुमार यादव वाइट बॉल क्रिकेट में आखिरी 6 पारियां
0(1), 0(1), 0(1), 15(16), 1(2), 0(1)

रोहित शर्मा ने आज अपने आईपीएल करियर का 41 वां अर्धशतक लगाया है।

टीम डेविड ने टी-20 फॉर्मेट में अपने 3500 रन पूरे किए हैं

Read More : DC vs MI: दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच होगी भिड़ंत, जानें दिल्ली की पिच किसके लिए सबसे ज्यादा होगी मददगार