दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच होगी भिड़ंत, जानें दिल्ली की पिच किसके लिए सबसे ज्यादा होगी मददगार
DC vs MI: दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच होगी भिड़ंत, जानें दिल्ली की पिच किसके लिए सबसे ज्यादा होगी मददगार

DC VS MI : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 16 वां मैच 11 अप्रैल यानी कि मंगलवार को खेला जाएगा। वह इस टीम में दिल्ली कैपिटल्स मुंबई इंडियंस के बीच जंग होती हुई दिखाई देगी। यह मैच अरुण जेटली स्टेडियम में होगा रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर बतौर कप्तान मैदान में दिखाई देंगे। आइए जानते हैं दिल्ली की पिच पर गेंदबाजों को या बल्लेबाजों को किसे मिलेगी। सबसे ज्यादा मदद।

Read More : RCB VS LSG : 10 अप्रैल को चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी आरसीबी और लखनऊ, इस चैनल पर होगा लाइव टेलीकास्ट

पिच रिपोर्ट

बता दें कि दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों को काफी अच्छी मदद मिलती है और इस पर गेंद सीधे बल्लेबाज के बल्ले से जाकर टकराती हैं। जैसे खिलाड़ी बड़े शार्ट चढ़ने में कामयाब हो जाता है। वही इस मुकाबले के दौरान टॉस अहम भूमिका निभाता है और ज्यादातर टीमें यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती हैं। वहीं अगर के मैच की बात करें तो यहां पर दिल्ली ने गुजरात के खिलाफ मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए थे। जैसे गुजरात में बहुत ही आसानी से हासिल कर लिया था।

वेदर रिपोर्ट

मंगलवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में मौसम का अहम पहलू होगा। क्योंकि भारत की राजधानी में बढ़ते हुए पारी की वजह से लोगों को गर्मी से परेशान होना पड़ रहा है। आए दिन गर्मी का पारा ऊपर जा रहा है ऐसे में समाचार मुकाबले के दौरान भी खिलाड़ियों को गर्मी काफी ज्यादा परेशान करने वाली है। वही वेदर रिपोर्ट के मुताबिक मैच के दौरान नमी 18% रहेगी तो वही हवा 21 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी न्यूनतम तापमान 21 और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस देखने को मिलेगा।

दोनों ही टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर (कप्तान), मनीष पांडे, राइली रूसो, रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), एनरिच नार्जे, खलील अहमद, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (c), इशान किशन (wk), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, ट्रिस्टन स्टब्स, अरशद खान, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ।

Read More : श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज में इंडियन टीम में शामिल हुआ जडेजा जैसा ये फौलादी ऑलराउंडर, अकेले श्री लंकाई टीम को दिलाएगा जीत