RCB VS DC : “मैं काफी निराश था फुल टॉस पर आउट हो गया…, आरसीबी के लिए पचासा जड़कर भी खुश नहीं है कोहली कह डाली ये बड़ी बात
By Manika Paliwal On April 15th, 2023 | Last updated on April 17th, 2023

RCB VS DC : बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज आईपीएल सीजन 16 का 20 वां का मुकाबला खेला गया जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने दिल्ली कैपिटल्स की टीम नजर आई डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया तो वही टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 1 रन बनाए। जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी दिल्ली की टीम मैदान पर नहीं टिक पाई और आरसीबी को इस मुकाबले में 23 रनों से करारी जीत का सामना करना पड़ा है बता दें कि यह दिल्ली की लगातार पांचवीं हार है।
विराट कोहली को मिला MOM का ख़िताब
“एक पेचीदा था। जब यह हवा में ऊपर चला गया, मैंने सुनिश्चित किया कि मेरे करीब कोई नहीं था। मैंने सुनिश्चित किया कि मैंने इसे मजबूती से पकड़ा है। मैं काफी निराश था कि मैं फुल टॉस पर आउट हो गया। मैं वास्तव में अच्छा खेल रहा हूं। मैंने चेंज रूम में लोगों को एक बात बताई कि इस पिच पर 175 रन काफी हैं। यह काफी धीमा हो गया। हमने उस स्कोर तक पहुंचने के लिए अच्छा किया और हमें विश्वास था कि यह काफी है।
जब मैंने अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेली है, तो ये वे गेंदें हैं जिन्हें मैंने लगातार फेंका है। जब मैं उनकी बेहतरीन गेंद फेंकता हूं तो इससे गेंदबाजों पर दबाव पड़ता है। हमने इसे पिछले दो मैचों में खिसकने दिया। वह पूरी तरह से अलग मानसिकता और दौर था (टी20 विश्व कप 2016 का सेमीफाइनल)। मैं अच्छे शॉट मारने के लिए खुद को बैक करता हूं। जब वे निकलते हैं तो अच्छे लगते हैं।”
मैच का पूरा हाल
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं थी। विराट कोहली और कप्तान ने पहले विकेट के लिए 28 गेंदों में 42 रन बनाए तो वहीं कप्तान ने 16 गेंदों में 22 रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया। वही उनके जोड़ीदार विराट कोहली ने आज एक अर्धशतकीय पारी खेली और 34 गेंदों में 50 रन बनाने का काम किया टीम के लिए लोमरोर 18 गेंदों पर 26 रन बनाए।
वही मैक्सवेल ने 14 गेंदों पर 24 रन बनाने का काम किया टीम के लिए हर्षल पटेल ने 4 गेंदों में 6 रन तो वही शहबाज अहमद ने 12 गेंदों पर 20 रन बनाए टीम के लिए कार्तिक अपना खाता खोलने मैं भी नाकामयाब रहे तो टीम के लिए अनुज रावत ने 22 गेंदों पर 15 रन बनाने का काम किया।
वही बात अगर गेंदबाजी की करें तो दिल्ली के लिए कुलदीप यादव और मिचेल मार्श ने दो-दो विकेट लिए तो वही अक्षर पटेल और अमित यादव को एक-एक विकेट हासिल हुआ।
175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी दिल्ली कैपिटल्स के दिन की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। टीम के कप्तान ने जहां 13 गेंद पर 19 रन बनाए तो वही पृथ्वी ओर मिचेल मार्श अपना खाता खोलने में नाकामयाब रहे तो वही दिन के लिए यश ने 1 रन बनाने का काम किया हालांकि दिल्ली के लिए मनीष पांडे ने एक जुझारू पारी खेलते हुए 38 गेंदों पर 50 रन बनाकर टीम को थोड़ी सी राहत दी तो वही अभिषेक ने 8 गेंदों पर 5 रन तो अक्षर पटेल ने 14 गेंदों पर 21 रन बनाने का काम किया। अमन ने 18 रन तो वहीँ ललित यादव ने 4 रन बनाएं।