IPL Final, CSK vs GT : की जीत से गदगद हुए धोनी ने जडेजा को उठाया गोद, दर्शक भी हो उठे भावुक, देखिए वीडियो

IPL Final, CSK vs GT : कल चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें तमाम अटकलों के आने के बाद भी सीएसके ने यह मुकाबला जीत लिया। जी हां खेल के बीचो बीच बारिश की खलल, रिजर्व डे और डकवर्थ लुईस के नियमानुसार सीएसके की टीम पांचवी बार आईपीएल का खिताब जीतने में कामयाब रही। इस जीत के असली हीरो रविंद्र जडेजा रहे, जिन्होंने सीएसके टीम को जीत का ताज पहनाया।

आखिरी दो गेंदों पर रविंद्र जडेजा ने 10 रन जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई। अपनी टीम को जीत दिलाने के बाद रविंद्र जडेजा पवेलियन की तरफ भागे और डगआउट में बैठे सभी खिलाड़ी मैदान की तरफ आ गए।

हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने यह ताबड़तोड़ पारी खेल यह विश्वास दिला दिया, कि अंडर प्रेशर मैच में‌ उनका कोई जवाब नहीं है। मोहित शर्मा की गेंद पर उन्होंने चौका जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई। जीत दिलाने के बाद वह सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तरफ दौड़ कर पहुंचे, धोनी की भी खुशी का ठिकाना नहीं रहा, और उन्होंने जडेजा को गोद में उठा लिया। आईपीएल 2023 के इस सीजन में ऐसा भावुक मोमेंट देख दर्शकों की आंखें भी नम हो उठी।

आईपीएल 2023 फाइनल का कैसा रहा प्रदर्शन

सीएसके ने इस मैच के दौरान टॉस जीतकर गुजरात को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और गुजरात में सीएसके को 215 रनों का लक्ष्य दिया। बारिश की अटकलों के बाद डकवर्थ लुईस नियमानुसार सीएसके को 15 ओवर में 171 रनों का लक्ष्य दिया गया, जिसके जवाब में उतरी सीएसके ने गुजरात को 5 विकेट से शिकस्त देते हुए इस लक्ष्य को हासिल कर लिया, और जीत की असली हकदार बन गई। सीएसके की तरफ से डेवोन कॉन्बे ने 25 गेंदों पर सबसे अधिक 47 रन बनाए, वहीं शिवम दुबे 32 और 27 रन बनाने में कामयाब रहे। गुजरात टीम की तरफ से मोहित शर्मा तीन और नूर मोहम्मद 2 विकेट ले सके।

यह मैच देख रहे लोगों की आखिरी तक सांसे थमी की थमी रह गई, क्योंकि आखिरी मुकाबले तक मैच का पलड़ा किसी तरह भी पलट सकता था। आखिरी की 2 गेंदों पर सीएसके को जीत के लिए 10 रनों की आवश्यकता थी, उस समय जडेजा क्रीज पर मौजूद थे, और उन्होंने मोहित शर्मा की गेंद पर छक्का जड़ते हुए सीएसके को फाइनल तक पहुंचाया।

गुजरात की टीम 4 विकेट पर 214 रन बनाने में कामयाब रही, वहीं साईं सुदर्शन बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 45 गेंदों में 96 रन बनाने में कामयाब रहे और शतक से मात्र 4 रन दूरी पर रह गए। इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और 8 चौके जड़े, इसके साथ-साथ उनका स्ट्राइक रेट 204.25 का रहा। सुदर्शन के अलावा रिद्धिमान साहा 54 और शुभमन गिल ने 39 रनों की बेहतरीन पारी खेली, वहीं सीएसके के लिए मथीशा पथिराना 2 विकेट लेने में कामयाब रहे।

सीएसके की जीत के बाद भावुक हो उठे दर्शक

सीएसके के चाहने वालों की संख्या बड़ी तादाद में मैदान पर मौजूद थी, जैसे ही सीएसके ने यह आईपीएल ट्रॉफी जीती, दर्शकों की आंखों में आंखों में खुशी के आंसू छलक उठे। स्पष्ट हो जाता है कि आज भी दर्शक महेंद्र सिंह धोनी से कितना प्रेम करते हैं। इस मैच के बाद वही एक लड़की भी काफी तेजी से रोने लगी, जिसका सोशल मीडिया पर जमकर वीडियो वायरल हो रहा है।

Read Also:-IPL 2023, GT vs CSK ; 5वीं बार आईपीएल ट्रॉफी जीतकर धोनी ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, वही सीएसके ने बनाए मैच में 24 ऐतिहासिक रिकॉर्ड