आज के महामुकाबले में बने 16 बड़े रिकॉर्ड्स, ऋतुराज ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी
CSK vs LSG, STAT: आज के महामुकाबले में बने 16 बड़े रिकॉर्ड्स, ऋतुराज ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी

CSK vs LSG : आईपीएल सीजन 16 का छठवां मुकाबला आज सीएसके बनाम लखनऊ के बीच में देखने को मिला। जहां महेंद्र सिंह धोनी की की टीम और केएल राहुल की टीम आमने-सामने भिड़ती में नजर आए तो वही केएल राहुल ने टॉस हारकर पहले सीएसके को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया जहां सीएसके ने 7 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए जिसके बाद मैदान पर उतरी लखनऊ की टीम महज 205 रनों पर ही ढेर हो गई और इस मुकाबले में एक या दो नहीं बल्कि पूरे 16 बड़े रिकॉर्ड्स बने हैं जहां ऋतुराज ने रिकॉर्ड की झड़ी लगाई है।

Read More : IPL 2023: आईपीएल में पहली बार खेलते हुए नजर आएंगे ये 4 विस्फोटक बल्लेबाज, ये खिलाड़ी है बेहद खास

आज के महामुकाबले में बने 16 बड़े रिकार्ड्स

सीएसके और लखनऊ की टीमें अभी तक आपस में 11 मुकाबला खेल चुकी है। जिसमें दोनों ही टीम ने एक एक मुकाबले में जीत को अपने नाम किया।

आईपीएल में सीएसके के लिए सबसे उच्चतम पावर प्ले स्कोर
100/2 बनाम पीबीकेएस, मुंबई, 2014
90/0 बनाम एमआई, मुंबई, 2015
79/0 बनाम एलएसजी, चेन्नई, आज
75/1 बनाम केकेआर, चेन्नई, 2018
साथ ही 2018 में सीएसके के 75/1 बनाम केकेआर को पार करते हुए चेपॉक में एक आईपीएल खेल में उच्चतम पीपी कुल

आईपीएल में सीएसके की सलामी जोड़ी द्वारा सर्वाधिक शतकीय साझेदारी
3* – ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे
2 – मुरली विजय और माइकल हसी
2 – ब्रेंडन मैकुलम और ड्वेन स्मिथ
2 – फाफ डु प्लेसिस और शेन वॉटसन
2 – फाफ डु प्लेसिस और ऋतुराज गायकवाड़

एक गेंदबाज द्वारा बिना आउट हुए सबसे ज्यादा रन
दीपक चाहर की गेंद पर 127 केएल राहुल
लसिथ मलिंगा की गेंद पर एबी डिविलियर्स ने 124 रन बनाए
113 मोहम्मद शमी की गेंद पर शिखर धवन
आर अश्विन की गेंद पर 106 सूर्यकुमार यादव

कायरी नैयर ने आज अपने आईपीएल करियर का दूसरा अर्धशतक लगाया है।

दोनों टीमों द्वारा संयुक्त रुप से पावर प्ले में बनाए गए सबसे ज्यादा रन
170 रन पीबीकेएस (70/0) बनाम सीएसके (100/2) मुंबई डब्ल्यूएस 2014
159 रन सीएसके (79/0) बनाम एलएसजी (80/1) चेन्नई 2023 *
153 रन MI (83/1) बनाम SRH (70/1) अबू धाबी 2021
अबू धाबी 2021 में आरआर द्वारा 81/1 के बाद दूसरा उच्चतम पावरप्ले बनाम सीएसके

काइल मेयर्स से लखनऊ के लिए सबसे तेज 21 गेंदों में अर्धशतक लगाया है।

ऋतुराज ने आज अपने आईपीएल करियर का 12वां अर्धशतक लगाया है।

पिछले साल पुणे में केकेआर के खिलाफ 1 विकेट के नुकसान पर 66 को पार करते हुए लखनऊ के लिए उच्चतम पावर प्ले टोटल आज बना है।

ऋतुराज ने लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया है।

मोईन अली ने चार ओवर में 26 रन देकर चार विकेट हासिल किए हैं और यह आईपीएल की सबसे बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन है।

स्टोइनिस ने आईपीएल में अपने 50 छक्के पूरी किए हैं।

महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल में 5000 रन पूरे किए हैं।

आवेश खान याद आई पी एल में अपने 50 विकेट पूरे किए हैं।

कुणाल पांड्या ने आज आईपीएल में अपना 100वां मुकाबला खेला है।

अंबाती रायडू ने आज आईपीएल में 350 चौके पूरे किए हैं।

Read More : इन 2 ओपनिंग कॉम्बिनेशन को आईपीएल 2023 के लिए आजमा सकती है आरसीबी, आप भी डाल लीजिए एक नजर